गांजे के साथ पान दुकान के संचालक गिरफ्तार।

गिरिडीह : गिरीडीह जिला के अंतर्गत देवरी थाना क्षेत्र में एक पान दुकान पर गांजा बेचे जाने की गुप्त सूचना मिलने पर गिरीडीह पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने देवरी थाना क्षेत्र में स्थित एक चाय और पान की दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

पुलिस ने दुकान के संचालक के साथ दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को स्थानीय पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में लिया गया और उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।

गिरीडीह पुलिस द्वारा इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा बारा रबी उल अव्वल पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप की घोषणा, औलमा ने किया युवाओं और महिलाओं से रक्तदान की अपील

Leave a Comment