गलत पार्किंग करने पर अब लगेगा जुर्माना।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 08 फरवरी, 2023

आज पु नि सह थाना प्रभारी यातायात थाना गोलमूरी जमशेदपुर के आदेशानुसार गोलमुरी यातायात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत टेल्को क्षेत्र के जेमको चौक से मैनिफ़िट और साउथपार्क गेट तक सड़क के दोनों किनारे भारी वाहनों (ट्रक टेलर हाइवा) को ग़लत तरीक़े से पार्किंग करने के विरुद्ध गोलमुरी यातायात थाना के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है साथ ही ये अभियान निरंतर समय समय पर ऐसे ग़लत पार्किंग किए सभी भारी वाहनों पर ग़लत पार्किंग का विधिवत् फ़ाईन किया जाएगा। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment