गरीबी के कारण मर गया रमेश, लेकिन कहते हैं न जिसका कोई नहीं उसका भगवान होता है…

Jamshedpur : शुक्रवार 15 जुलाई, 2022

गरीबी एक ऐसा अभिशाप है जिसकी वजह से आदमी नर्क जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हो जाता है। बता दें कि  गरीबी के कारण एक ऐसी ही घटना जमशेदपुर शहर में भी घटी। बारीडीह के रहने वाले 17 वर्षीय युवक रमेश (काल्पनिक नाम) गरीबी के कारण युवावस्था में ही अपने वृद्ध माता-पिता और 21 वर्षीय बहन को छोड़कर दुनियाँ को अलविदा कह गये। घर को संभालने और कमाने वाला लड़का ही जब दुनियाँ छोड़ गया तो वृद्ध माता-पिता कैसे इस सदमे को सहन कर पाएंगे। 

आपको बता दें कि रमेश की मृत्यु शायद नहीं हो पाती और आज रमेश अपने परिवार के पास होता यदि वह भी धनवान होता। लेकिन गरीबी और पैसों की कमी के कारण उसका उचित इलाज न हो सका और वह काल के गाल में समा गया।

उसको दोनों किडनी पहले ही खराब हो चुकी थी। गरीबी और पैसों की तंगी के कारण वह इलाज ठीक से नहीं करवा पता था। अपना इलाज करवाये या परिवार का पेट भरे उसकी यह चिंता सबसे पहली थी इसलिए उसने महंगी दवाईयां और महंगा इलाज कराने का विचार ही छोड़ दिया।  धीरे-धीरे उसकी यह समस्या गंभीर हो गई जिस कारण शरीर का अंदरूनी अंग सड़ गया। और अंततः वह ईलाज के बगैर ही अंदर ही अंदर तड़प कर मर गया।

गरीबी क्या होती ही कोई रमेश की कहानी से सिख ले। घर की जिम्मेदारी अब अकेली बहन पर आ गयी है। बहन के पास रमेश का श्राद्ध कर्म करने के लिए भी पैसा नहीं था।

THE NEWS FRAME
राशन सामग्री के साथ युवा समाजसेवी मुकुंद झा

लेकिन कहते हैं जिसका कोई नहीं, उसका भगवान होता है। इसकी जानकारी जब समाजसेवी युवा मुकुंद झा को चली तो उन्होंने फौरन अपने सहयोगियों की सहायता से घर का राशन के साथ ही श्राद्ध कर्म के समान और कुछ रुपयों की व्यवस्था कर मृतक रमेश के यहां पहुंचाया। साथ ही आने वाले समय में दोनों बुजुर्गो को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस नेक कार्य में मुकुंद झा के अलावा उनके सहयोगियों में मुख्य रुप से अंजलि, ललित कंचन और माधुरीजी शामिल हुए।

Leave a Comment