जमशेदपुर | झारखण्ड
जैसा कि आप सभी जानते हैं जमशेदपुर के पश्चिम विधानसभा में एक कदमा क्षेत्र आता है, जहां खुद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता जी का आवास है और ठीक वहीं पर गणेश पूजा का भव्य आयोजन मेले के साथ किया जाता है। जिसमें जमशेदपुर नगर निगम के द्वारा पार्किंग का टेंडर निकाला जाता है, जिसे इस बार निकम्मी एवं निठल्ली गठबंधन की सरकार के नेता ने लिया है। और मुझे इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि उन्होंने पार्किंग लिया। मुझे आपत्ति इस बात से है कि उनके द्वारा हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिन लड़कों को उन्होंने पार्किंग काटने का कार्य सौंपा है वे सभी एक विशेष समुदाय के लड़के हैं। मैं जिला प्रशासन से यह मांग करता हूं कि आप एक बार वहां पेट्रोलिंग पर जाए। एसपी साहब, डीएसपी साहब आप पेट्रोलिंग पर जाए और वहां जाकर के देखे वह लड़के किस प्रकार से नशे की हालत में सड़कों पर खुलेआम गांजा, ब्राउन, शुगर और नशीली दवाइयों का सेवन करते हैं और आते जाते वक्त हमारी बहन बेटियों पर अभद्र कमेंट करने का काम करते हैं। और अगर कोई विरोध करें तो 50 की संख्या में वहां युवक मौजूद रहते हैं जो की सभी एक विशेष समुदाय के है। वे सब एक साथ खड़े होकर आपसे लड़ाई झगड़ा करने के लिए उतारू हो जाते हैं। इसके जवाब में जब आप विरोध करेंगे तो धमकाते हुए आपके सामने एक नाम दिया जाता है – बब्बन राय। बता दें की बब्बन राय जो की जेएमएम पार्टी के एक नेता है, उनका नाम लेकर के बोला जाता है यह पार्किंग बब्बन राय का है। देख लेंगे। एक नेता के नाम पर गुंडागर्दी …….., खैर।
वहीँ दूसरी तरफ बात करें की सड़क किनारे, कदमा गणेश पूजा मैदान के बगल में एक इमामबाड़ा भी है, वहां भी पार्किंग के लिए बहुत जगह है, लेकिन उन्होंने पार्किंग कहां बनाया वहां पर जहां मां दुर्गा की बेदी तोड़ी गई थी। अगर जमशेदपुर नोटीफाइड एरिया कमेटी में इतना हिम्मत है या जिसको इतना हिम्मत है उस एरिया में पार्किंग बनवाये।
बता दें की जुस्को के द्वारा कुछ दिन पहले टूटी हुई बेदी पर हमारी जमशेदपुर की जनता गाड़ियां खड़ी कर रही है, यह मंत्री जी के लिए बहुत शर्म की बात है। और मंत्री जी इसका जवाब आपको मां भवानी आगमी चुनाव में देगी। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता किसी से डरने वाले नहीं है, चाहे वह जेल जाना पड़े या लाठी खाना पड़े या गोली खाना पड़े।
– अभिषेक वैद्य, मीडिया प्रभारी, भाजयुमो मानगो मंडल