गंभीर चर्म रोग से ग्रसित टुना सबर की हालत में सुधार, चिकित्सकों की टीम से मिली जमशेदपुर डीसी विजया जाधव। किया मुख्यमंत्री को टैग।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 07 फरवरी, 2023 

सदर अस्पताल में इलाजरत टुना सबर के स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी लेने पहुंची जमशेदपुर की उपायुक्त महोदया विजया जाधव। सदर अस्पताल करनडीह के चिकित्सकों की टीम से मिलकर उन्होंने यथा स्थिति को जाना। फ़िलहाल टुना की हालत में अभी सुधार है, उसे खाने में दाल का पानी, प्रोटिनेक्स व अन्य पेय पदार्थ दिए जा रहे हैं। उसके स्वास्थ्य में सुधार होने पर खाद्य पदार्थ दिए जाने का निर्णय चिकित्सकों ने लिया है। इस सम्बन्ध में उपायुक्त महोदया विजया जाधव ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है।  

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

बता दें की डीसी श्रीमती विजया जाधव ने कल देर रात सदर अस्पताल पहुंचकर डुमरिया प्रखण्ड के दम्पाबेड़ा के टुना सबर एवं उसकी पत्नी सोमी सबर के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। चिकित्सकों को टुना सबर के चर्म रोग के बेहतर इलाज एवं अन्य सभी स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करते हुए बेहतर निगरानी के निर्देश भी दिए थे। 

गौरतलब है कि टुना सबर गंभीर चर्म रोग से ग्रसित चलने फिरने में कई दिनों से बीमार थे। उपायुक्त के संज्ञान में टुना सबर के विषय मे जानकारी आने के पश्चात तत्काल प्रखंड से एक टीम को दम्पाबेड़ा भेजा गया था।  

THE NEWS FRAME

Leave a Comment