गंगोर उत्सव का समापन: हर्षोल्लास के साथ गंगोर और जवारा का विसर्जन

जमशेदपुर, 12 अप्रैल 2024: 16 दिनों तक चलने वाला गंगोर उत्सव गुरुवार की शाम को खरकई एवीएन स्वर्णरेखा नदी के संगम तट सुनारी दोमुहानी नदी पर सामूहिक गंगौर विसर्जन के साथ संपन्न हो गया।

इस अवसर पर सुनारी और कदमा सहित आस-पास के क्षेत्र से मारवाड़ी समाज की करीब 400 महिलाएं और एवीएन युवतियां अपने-अपने गंगोर और ज्वारों का विसर्जन करने के लिए पहुंचीं। महिलाओं ने नाच-गाकर, पूजा-पाठ कर हर्षोल्लास के साथ गंगोर और ज्वारों को विसर्जित किया और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मनाईं।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कमिश्नर, कोल्हान एवं डीआईजी, कोल्हान ने की अंतर्राज्यीय व अंतर्जिला प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक

भली महिला मंडल जमशेदपुर की अध्यक्ष कविता अग्रवाल और सचिव मंजू अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में महिलाओं के लिए लगाए गए सेवा शिविर में 21 नवविवाहिता महिलाओं का बैंड-बाजे और अंग-वस्त्र के साथ स्वागत और उपहार देकर सम्मान किया गया। साथ ही सभी के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।

इससे पहले सुबह 7 बजे से मंडल के द्वार महिला सत्संग भवन सुनारी में समाज की महिलाओं के लिए सामूहिक गंगोर पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने उत्सवपूर्वक पूजन किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से सुमन अग्रवाल, मैना अग्रवाल, काव्या शर्मा (आदित्यपुर), विमला वर्मा, नीलम नांगलिया, उमा डांगा, संजना अग्रवाल, संगीत अग्रवाल, कविता अग्रवाल (कदमा), सीमा डांगा, बाजिया, लता अग्रवाल, झुमकी अग्रवाल, राधा अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, काजू अग्रवाल, प्रीति झाझरिया, रीमा अग्रवाल, रीना अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, गुरप्रीत अग्रवाल, खुशबू शर्मा, रेखा अग्रवाल, बबीता पुरिया, संतोष अग्रवाल, डोली अग्रवाल, राजश्री हारुका, स्वाति अग्रवाल, भारतीय अग्रवाल आदि का योगदान रहा।

यह उत्सव महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है और समाज में खुशी और उल्लास का माहौल लाता है। 16 दिनों तक चले इस उत्सव में महिलाओं ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।

THE NEWS FRAME

iqs
Please Visit to our site – iqs.one

Leave a Comment