गंगा नदी में डूबने के बावजूद महिला की सांसे चल रही थी। IPTA के डॉ. परमानन्द मोदी ने बचाई जान।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

दिनांक 15 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को एक अजीब घटना घटी। एक महिला गंगा नदी में डूब गयी थी जिसे सिमरिया घाट से समाजसेवी डॉक्टर परमानन्द मोदी जी ने बाहर निकाला। वे अपने नाती एवं नतनी के मुंडन कार्यक्रम में सिमरिया घाट गए हुए थे। डूबने के बावजूद महिला की सांसे  चल रही थी। 

इस सम्बन्ध में डॉक्टर परमानन्द मोदी जी ने बताया की मां गंगे की उनके  ऊपर कृपा बनी की एक महिला जो सिमरिया घाट में डूबने के कारण अंतिम सांस ले रही थी उसे नदी घाट से बाहर निकाला और उठाकर वहां के चकिया थाना में सम्पर्क किया। जहाँ से आधा दर्जन पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग मिला और महिला को नजदीक के अस्पताल में पहुँचाया गया। वहां उपचार के बाद उन्हें नई जिंदगी मिली जिसे देखकर परमानन्द मोदी जी बहुत खुश हुए। महिला खेसारी गांव, बेगूसराय के रहने वाली है। 

भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ (IPTA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर परमानन्द मोदी जी ने आगे कहा की जिस प्रकार से अनजान होकर गंगा की धार में डूबती हुई महिला जो अंतिम सांस लेकर तैर रही थी, को बचा पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उसी प्रकार से देश के 50 लाख से भी अधिक निजी शिक्षकों के लिए हमारी जिंदगी के 24 घंटा उपलब्ध है। मैं चाहूंगा कि हमारे सारे मित्र मां गंगा की कृपा से इसी प्रकार समाजसेवा करते रहें। 

Leave a Comment