खूबसूरती पर मत जाइए जनाब, इस खूबसूरत हसीना ने दुनियां को लगाया 90,000 करोड़ का चूना।

THE NEWS FRAME

वर्चुअल करेंसी : क्रिप्टो करेंसी की दुनियां में स्वागत है आपका। जहां खूबसूरत सपने हकीकत बनते नजर आते हैं और जहां लोग खाकपति से अरबपति बनते है। लेकिन आपका नजरिया तब बदल जायेगा जब हकीकत कड़वी निकल जाएगी।

आपको बता दें कि क्रिप्टो करेंसी यानी आभासी मुद्रा का सबसे बड़ा खेल लगभग 35 वर्ष की एक बेहद ही खूबसूरत महिला ने खेला है। जिसने 10 हजार, 20 हजार, 30 हजार नहीं लगभग पूरे 90 हजार करोड़ रुपये की ठगी की है।

इस खूबसूरत बला का नाम है- रुजा इग्नातोवा। ये जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही खतरनाक इनके कारनामें हैं। बुल्गारिया में जन्मी यह हसीना बहुत ही ज्यादा पढ़ीलिखी है। इसने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद जर्मनी से पीएचडी भी कर रखी है। पीएचडी के बाद उसने मैकेंजी ऐंड कंपनी जो कि एक बिजनेस कंसल्टिंग कंपनी थी उनके साथ काम किया था।

बता दें कि साल 2016 में बुल्गारिया की कंपनी ने दुनियां के सामने एक नई क्रिप्टोकरेंसी वन कॉइन पेश की। जिस कंपनी की मालकिन थी रुजा इग्नातोवा। जो कि खुद इस क्रिप्टोकरेंसी की ब्रांडिंग कर रहीं थीं और इस क्रिप्टो करेंसी की ब्रांड एम्बेसडर भी थी।

यह वही समय था जब बिटकॉइन जैसी सबसे तागतवर क्रिप्टोकरेंसी की भी चमक फीकी पड़ने लगी थी।

वनकॉइन बिटकॉइन का पर्याय बनने लगा था। इस करेंसी के प्रचार -प्रसार में रुजा इग्नातोवा पूरी तरह से लग गई थी। उसका कहना था दुनिया में वनकॉइन ही भविष्य की करेंसी है। इसमें निवेश करना बेहद सुरक्षित और सबसे अधिक फायदेमंद देने वाली करेंसी है। उनका यह विस्तृत और लुभावन प्रचार रंग लाया वनकॉइन की कीमतें बढ़ती चली गई। वह क्रिप्टो करेंसी की क्वीन कहलाने लगी।

पूरी दुनियां से लोग इस करेंसी में जमकर पैसा लगाने लगे। जल्द ही इस करेंसी ने अपनी वैल्यू 12 बिलियन डॉलर के करीब कर ली। इस समय वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं थी। दुनिया के बड़े मीडिया हाउस उसकी इस कामयाबी पर कवर स्टोरी लिखने लगे। 

लेकिन कुछ वर्ष के बाद एक दिन क्रिप्टो क्वीन रुजा इग्नातोवा ने दुनियां को लगा दिया चुना। रातों रात रहस्यमयी तरीके से हो गई गायब।

इस क्रिप्टोकरेंसी के सभी निवेशक रोड पर आ गए। जब उन्हें यह मालूम हुआ कि इनकी मालकिन सारे पैसे लेकर कहीं गायब हो चुकी है। हालांकि इस करेंसी के आने के बाद कई बार विश्व के प्रमुख समाचार पत्रों , मीडिया वालों ने चेताया था। साल 2020 में इसकी वैल्यू 137 मिलियन के करीब थी।

आज भी इस खूबसूरत हसीना की तलाश एफबीआई और एमआई 5 जैसी एजेंसियां कर रही है। कुछ लोगों का मानना है कि क्रिप्टो क्वीन रुजा इग्नातोवा ने प्लास्टिक सर्जरी करा कर चेहरा ही बदल लिया है क्योंकि पिछले 4 वर्षों से किसी ने उसे देखा ही नहीं है।

इस तरह से इस खूबसूरत हसीना ने लोगों को बनाया बेवकूफ। मात्र 3 सालों में ही इसने 90 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की धनराशि गबन कर ली। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि इस माइंड गेम में मास्टर अब भी अंडर ग्राउंड है। जिसकी कोई जानकारी ही उपलब्ध नहीं है।

इसे जानने के बाद भी आपका मन क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने का हो रहा है तो एक बार अच्छी तरह से कंपनी की जनकारी और पॉलिसी समझ लें। वैसे भी जिसका अस्तित्व ही नहीं है उसपर कम ही भरोसा करना चाहिए। यह एक मार्किट रिस्क है। सोच समझ कर इन्वेस्ट करें। 

पढ़ें खास खबर– 

इजरायल और फिलिस्तीन का युद्ध कहीं World War – III ना बन जाये।

इजरायल की अभिनेत्री को इजरायली सेना ने मारी गोली।

बनाये अपने शरीर को सुडौल और सुंदर सर्वांगासन से।

16 से 27 मई तक झारखंड में लगे लॉक डाउन के कड़े नियमों को एक बार जरूर जान लें।

0 thoughts on “खूबसूरती पर मत जाइए जनाब, इस खूबसूरत हसीना ने दुनियां को लगाया 90,000 करोड़ का चूना।”

Leave a Comment