विजयादशमी का शुभ दिन कब मातम में बदल गया ये कोई नहीं जानता था। चुपके से खूनी कार मौत ले आई और माँ की भक्ति में लीन भक्तों को रौंदते हुए चली गई। मौका था दुर्गा पूजा विसर्जन का जिसका वीडियो प्रत्यक्षदर्शी बना रहे थे। वे भी यह नहीं जानते थे कि वे किसी खुशी का वीडियो नहीं बल्कि दुःख का वीडियो बना रहे है।
मन को विचलित करने वाला, यह दुर्घटना छतीसगढ़ राज्य के जसपुर जिला का है।
जिला जासपुर के पत्थलगांव में पारंपरिक तरीके से मां दुर्गा का मूर्ति विसर्जन जुलूस निकाला गया था। इस जुलूस में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ थी। भक्ति में रमें भक्त हर्षोउल्लास और नाच गान के साथ विसर्जन करने जा रहे थे कि अचानक से तेज रफ़्तार कार ने आकर इनकी खुशियों को मातम में बदल डाला।
हादसे का वीडियो :
बता दें कि हादसे के वक्त कार पत्थलगांव बाजारपारा में माँ दुर्गा के विसर्जन जुलुस को कुचलता हुआ सुखरापारा की ओर फरार हो गया। इस कार्यक्रम में लगभग 400 के आसपास लोग शामिल हुए थे।
सुखरापारा की ओर फरार कार को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और आरोपियों को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार कार से गांजा की सप्लाई की जा रही थी।
इस हादसे में पत्थलगांव के 21 वर्षीय युवा गौरव अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लगभग 25 से 30 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। वहीं करीब 100 से अधिक लोगों को हल्की चोटें भी आई है। घायलों का इलाज पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में कराया जा रहा है।
क्रोधित स्थानीय निवासियों ने पत्थलगांव के थाने का घेराव कर दिया। और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी के निलंबन के साथ ही आरोपी पर तत्काल कार्यवाही की मांग की।
इस घटनाक्रम से क्रोधित स्थानीय लोगों का कहना है कि गांजा तस्करी का कार्य स्थानीय पुलिस की देखरेख और संरक्षण में किया जाता है।
जसपुर जिले के कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल ने घटना की निंदा करते हुए इस घटना को दुखद बताया और लोगों से अपील की है कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखें। जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। लेकिन पहली प्राथमिकता लोगों के इलाज व घायलों के उपचार की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला जसपुर के एसपी विजय अग्रवाल ने घटना के बाद ASI के.के. साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
हादसे के कुछ ही देर बाद दोनों को गिरफ़्तार कर लिया गया था। धारा 302 और 304 में के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
क्रोम रेड कलर की खूनी कार को भी स्थानीय लोगों ने सजा देने में देर न कि। महिंद्रा कंपनी की इस खूनी कार ने बदल डाला खुशियों के माहौल को। खूनी कार का नम्बर है – MP 18C 5319
दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के सिंगरौली के रहने वाले हैं और वे छत्तीसगढ़ से वापस जा रहे थे। उनमें से एक 21 वर्षीय बबलू विश्वकर्मा, पिता राधेश्याम विश्वकर्मा है जबकि दूसरा 26 वर्षीय शिशुपाल साहू पिता रामजन्म साहू है।
छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने (Bhupesh Baghel) इस घटना की कड़ी निंदा की है। साथ ही उन्होंने हादसे में मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।
जशपुर के पत्थलगांव में सड़क हादसे में मृतक स्व श्री गौरव अग्रवाल जी के परिजनों को 50 लाख रुपए सहयोग राशि प्रदान की जाएगी।
दोनों आरोपी कल ही गिरफ्तार हो गए थे।
पुलिस प्रशासन ने टी आई को लाइन अटैच, एसआई को निलंबित कर दिया है।
घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।