खुशखबरी! नहीं लगेगा होल्डिंग टैक्स, बढ़ी हुई होल्डिंग टैक्स पर लगेगी रोक। राँची में होल्डिंग टैक्स पर पुनर्विचार के लिए बुलाई जाएगी उच्च स्तरीय बैठक।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 15 अक्टूबर, 2022

आज झारखंड नगर निकाय समन्वय संघर्ष समिति के तत्वावधान में रवीन्द्र नाथ चौबे, सरदार शैलेन्द्र सिंह और सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से कदमा स्थित उनके आवासीय कार्यालय पर मिला, जिसमें झारखंड नगर निकाय संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले जुगसलाई रेंट पेयर्स एसोसिएशन, वरिष्ठ नागरिक संघ और मानगो रेसीडेंशियल फ्लैट एसोशिएशन के क्रियाशील सदस्य शामिल थे। 

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों के लिए उन्हें शॉल एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर तीनों निकायों के प्रतिनिधियों ने झारखंड सरकार द्वारा नगर विकास विभाग के प्रभारी मंत्री द्वारा विधानसभा में बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स के बढ़ोतरी पर पुनर्विचार करने के आश्वासन को याद दिलाया। 

THE NEWS FRAME

मंत्री बन्ना गुप्ता ने उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि हर हाल में बढ़ा हुआ होल्डिंग टैक्स वापस होगा। और इसके लिए सरकार ने कार्य शुरू कर दी है। इसी क्रम में एक उच्च स्तरीय बैठक रांची में 13 अक्टूबर को रखी गई थी, जो नहीं हो पायी है इसलिए मंत्री महोदय ने उस बैठक को नगर विकास विभाग के सचिव श्री विनय चौबे से सबके समक्ष बातचीत कर फिर से दिनांक 20 अक्टूबर को रीसेड्युल करने की बात की और उस बैठक में तीनों नगर निकाय के दो दो प्रतिनिधियों को भी बुलाए जाने को निर्देश दिया और कहा कि हर हालत में बढ़ा हुआ टैक्स पर रोक लगाई जायेगी। 

मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में जुगसलाई से अभिभावक तुल्य जोगी मिश्रा, रामाकांत शर्मा, अजय पांडे, दिलीप गुप्ता, देवकृष्ण दुबे, मनोज साहू, बंटी सिंह, उमा परिहार, बुलेट तिवारी, अशोक मित्तल, रणजीत सिंह, शिवकुमार रंग रसिया, मानगो से आर पी सैनी, सतनाम सिंह, ताहिर हुसैन, उमाशंकर जी, आदित्यपुर से रामचंद्र पासवान, उमेश कुमार दुबे, शिव शंकर मिश्रा, जवाहर लाल सिंह आदि शामिल थे।

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Comment