जमशेदपुर । झारखण्ड
स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में चिल्ड्रन पार्क में चल रहे बाल मेला में बुधवार को एक वक्त ऐसा भी आया जब खाने पीने के स्टॉल के सामने तिल धरने की भी जगह नहीं थी। यहां 8 से 10 खानपान के स्टाल हैं और ये सभी बुधवार को एकाएक फुल हो गए। बच्चों की प्रतियोगिता जैसे-जैसे खत्म होती जा रही थी, वैसे-वैसे बच्चों की भीड़ खान-पान स्टॉल पर बढ़ती चली गई। स्टॉल्स वालों ने बताया कि उनके भोज्य पदार्थ की जबरदस्त बिक्री हुई। चाहे वह मोमोज रहा हो या पिज़्ज़ा, गुपचुप रहा हो या चाट, चाय रही हो या धुस्का, सबकी बिक्री हुई और जबरदस्त तरीके से हुई। स्टॉल्स वालों के चेहरे खिले हुए दिख रहे थे।