खरसावां /चक्रधरपुर ( जय कुमार ) : 1 जनवरी 1948 को खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए आदिवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गिरिराज सेना संस्थापक कमलदेव गिरी की छोटी बहन पूजा गिरी खरसावां पहुँची। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने कहा कि खरसावां गोलीकांड न सिर्फ़ आदिवासियों अपितु सम्पूर्ण मानवता के लिए काला दिन है। अपने अधिकारों की रक्षा के लिए तमाम आदिवासी क्रांतिकारियों ने अपना शहादत दिया है। आदिवासी समुदाय का इतिहास गौरांवित करने वाला है। खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए आदिवासियों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ।
यह भी पढ़ें : विधायक सुखराम उरांव ने समरेश सिंह को बनाया विधायक प्रतिनिधि