खनिजों के अवैध खनन, परिवहन के रोकथाम हेतु बनाये जाएंगे चेकपोस्ट, बंग्ला ईंट भट्ठा संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, एसडीएम धालभूम, रूरल एसपी सहित सभी विभागीय पदाधिकारी वी.सी से जुड़े

जमशेदपुर : जिला में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आहूत बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री सबा आलम अंसारी, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, रूरल एसपी श्री ऋषभ गर्ग सहित अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी जुड़े।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने जिला में अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर सभी सीओ एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर टास्क फोर्स की संयुक्त कार्रवाई हो। सीमावर्ती राज्यों से सटे प्रखंडों में अवैध खनिज परिवहन को लेकर प्राप्त शिकायतों पर सूचना का सत्यापन करते हुए ठोस कार्रवाई करें।

खनन टास्क फोर्स अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें तथा सभी विभाग एक दूसरे से सूचना साझा करते हुए खनिज के अवैध कारोबार पर लगाम लगायें। खनिज परिवहन के चिन्हित मार्गों पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को चेकपोस्ट स्थापित करते हुए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया।

Read more : सांसद विद्युत बरण महतो ने झारग्राम-पुरुलिया रेल लाइन निर्माण की मांग उठाई

अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध जनवरी माह 2025 से अबतक 38 प्राथमिकी दर्ज करते हुए अंचल अधिकारी स्तर से तीन वाहन तथा थाना द्वारा 14 वाहन एवं जिला खनन कार्यालय की कार्रवाई में 13 वाहन जब्त किए गए हैं । वहीं, तीन लाख चौंतीस हजार रू. जुर्माना राशि की वसूली की गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध कुल 161 मामलों में 80 प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 183 वाहन जब्त किए गए हैं तथा अवैध कारोबारियों से 46,03,500.00 रू. जुर्माना राशि वसूला गया है। बैठक में खनन कार्यालय द्वारा जब्त 2000 सी.एफ.टी बालू के जल्द निलामी का निर्देश दिया गया।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा डीटीओ को ओवरलोड वाहन एवं बिना नंबर प्लेट वाली वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया गया । उन्होने कहा कि जिला में अवैध रूप से किसी भी वाहन का संचालन नहीं हो इसे परिवहन पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे । साथ ही अवैध रूप से संचालित बंग्ला ईंट भट्ठा को लेकर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 13 ईंट भट्ठा संचालकों को नोटिस किया गया है। कारखाना निरीक्षक को जिला में स्थापित क्रशर लाइसेंस की वैधता की जांच तका निर्देश दिया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा दूसरे राज्यों से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में खनिजों के अवैध परिवहन पर रोकथाम हेतु बल दिया गया । वहीं, वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र में अवैध खनिज उत्खनन के मामलों में त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एसडीओ घाटशिला, डीटीओ, डीएमओ, सभी सीओ, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, कारखाना निरीक्षक व सभी थाना प्रभारी जुड़े।

Leave a Comment