खड़ी कार में लगी आग, लग गई भीड़।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 22 अगस्त, 2022

मानगो डिमना रोड स्थित गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल के बाहर खड़ी एक कार में से अचानक बड़ी तेजी से धुआं निकलने लगा। यह देख आसपास के लोग इकठ्ठा होने लगे, किसी ने इसकी सूचना उलीडीह थाने को दे दी, थोड़ी ही देर में वहां पुलिस की एक टीम भी पहुंच गई।

बता दे कि शेवरेलो कम्पनी की कार संख्या  JH05S  4226  मानगो डिमना रोड स्थित गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल के बाहर पिछले कुछ दिनों से खड़ी थी। 
THE NEWS FRAME

आज सुबह 11 बजे के करीब उसमें से धुंआ निकलने लगा और थोड़ी ही देर में आग भी जलने लगी। जिस कारण आसपास के लोग वहां इकट्ठा होने लगे। वहीं किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पुलिस अपनी टीम और आग बुझाने के लिए दमकल के साथ आई। दमकल कर्मी और पुलिस अधिकारी गाड़ी की शिनाख्त करने लगी। जांच में पाया गया कि खड़ी गाड़ी में शॉट शर्किट की वजह से आग लग गई है। दमकल कर्मियों ने आग को बुझाने का कार्य आरम्भ कर किया। कुछ समय के बाद आग पर काबू पा लिया गया। किंतु चौकाने वाली बात यह रही कि वह खड़ी गाड़ी चोरी की थी। जिसे किसी ने यहां लाकर खड़ा कर दिया था। पुलिस अब इसकी छानबीन में जुट गई है कि यह गाड़ी किसने लाकर यहाँ खड़ी की थी।

THE NEWS FRAME


डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Comment