एन सिंघानिया जिला अंडर -16 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25, हितेष वैद्य का शतक, टर्मिनेटर्स ने ब्लास्टर्स को हराया

चाईबासा (जय कुमार) : पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे नथमल सिंघानिया जिला अंडर -16 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में सिंहभूम टर्मिनेटर्स ने सिंहभूम ब्लास्टर्स को एकतरफा मुकाबले में 101 रनों से पराजित किया। टर्मिनेटर्स की ये पहली जीत है। आज की जीत के साथ हलांकि टर्मिनेटर्स को चार अंक प्राप्त हो गए हैं पर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने के कारण ये फाईनल में पहूंचने से वंचित रह गई।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम टर्मिनेटर्स की टीम ने कप्तान हितेष वैद्य की शतकीय पारी की बदौलत तीस ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। हितेष वैद्य ने दस चौके एवं दो छक्के की मदद से 102 रनों की शानदार पारी खेली। कल अर्धशतक लगाने वाले चिन्मय राय ने 29 तथा सोहम मैती ने 19 रनों का योगदान दिया। सिंहभूम ब्लास्टर्स की ओर से अहसान अहमद, कनिष्क गोराई एवं आदित्य कुमार यादव ने एक-एक विकेट हासिल किए।

Read more : एनआईटी में सिविल चैंपियंस लीग 3.0 का समापन: स्काईलाइन स्मैशर्स ने जीता खिताब!

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंहभूम ब्लास्टर्स की पूरी टीम 21.3 ओवर में 98 रन बनाकर आल आउट हो गई। ब्लास्टर्स की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज अहसान अहमद रहा जिसने छः चौके तथा एक छक्का की सहायता से 38 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुआ। कृष्णा महतो ने भी 15 रनों की पारी खेली। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। टर्मिनेटर्स की ओर से प्रिंस कुमार यादव ने 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अबदान शब्बीर, प्रेम कुदादा, ओम प्रकाश महतो, हितेष वैद्य एवं चिन्मय राय को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अपने समय के धाकड़ बल्लेबाज रहे पूर्व क्रिकेटर पुष्पेंदु सेनगुप्ता ने सिंहभूम टर्मिनेटर्स के कप्तान हितेष वैद्य को उसकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा।

Leave a Comment