क्यूबा में अमेरिकी साम्राज्यवाद की मदद से समाजवादी सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश के खिलाफ : एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) पार्टी

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : आज दिनांक 14 जुलाई, 2021 को क्यूबा में अमेरिकी साम्राज्यवाद की मदद से समाजवादी सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश के खिलाफ आज एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) पार्टी की ओर से पूरे देश भर में प्रतिवाद दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। 

आज इसी प्रतिवाद दिवस के तहत साकची गोल चक्कर में पार्टी की ओर से अमेरिकी साम्राज्यवाद के खिलाफ और क्यूबा की जनपक्ष समाजवादी सरकार के समर्थन में एक रैली निकाली गई और प्रदर्शन किया गया। यहां पर वक्ताओं ने कहा कि क्यूबा को पिछले कुछ दशकों से अमेरिकी साम्राज्यवाद ने पूरी दुनिया से काट कर रखा है, आर्थिक नाकेबंदी कर रखी है, फिर भी वहां की सरकार आम जनता को मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा, मुक्त यातायात की व्यवस्था दे रही है। 

आज क्यूबा मानव समृद्धि व विकास के सूचकांक में, इस आर्थिक नाकेबंदी के बावजूद उन्नत देशों को टक्कर दे रहा है, भारत से कई पायदान ऊपर खड़ा है। यह सिर्फ समाजवादी व्यवस्था के कारण ही संभव हो पा रहा है। इसीलिए आज क्यूबा में समाजवादी सरकार के पक्ष में लाखों लोग सड़क पर उतर आए हैं, अपनी सरकार की रक्षा के लिए।

लैटिन अमेरिका और यूरोप के विभिन्न देश क्यूबा के पक्ष में खड़ा हो रहा है फिर भी अमेरिकी सरकार अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रही है। सबसे दुखद बात यह है कि भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे साम्राज्यवाद विरोधी वीर नायकों के देश भारत, अमेरिकी साम्राज्यवाद का हुकुम बजा रही है। इसका पूरे देश भर में विरोध होना चाहिए।

आज की सभा में कॉमरेड लिली दास, अमित राय, सुमित राय, सुशांत सरकार, समर महतो, पतित पावन कुइला, सुजय भट्टाचार्य, संजीत चक्रवर्ती, सविता सोरेन, मुकुल मिश्रा आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

बेस्ट वीडियो मीटिंग 250 मित्रों के साथ Google Meet पर।

Mission Equity : अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा (NASA) इस माह विशेष लाइव कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। क्या आप भी शामिल होना चाहते हैं?

नवनियुक्त राज्यपाल श्री रमेश बैस के झारखंड आने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया स्वागत और किया विशेष ट्वीट।

मानगो में बनने लगे खराब स्ट्रीट लाइट। अगर आपके आसपास भी है कोई खराब लाइट तो झटपट बनवाने के लिए यहां करें सम्पर्क।

Leave a Comment