क्या झारखंड में बदलेंगा, परीक्षा का समय ।

क्या राज्यपाल अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए कानूनी निर्णय को बदल सकते हैं?

THE NEWS FRAME

मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय को बदलने की पूरी शक्ति राज्यपाल के पास होती है।  किन्तु व्यवस्था में अकारण बदलाव नहीं किया जा सकता।  राज्य सरकार के द्वारा लिया गया परीक्षा सम्बन्धी निर्णय त्रुटि पूर्ण नहीं है।  कोरोना के कारण शिक्षण संस्थान बंद थे और पढ़ाई भी अपूर्ण रही। विद्यार्थियों का साल बर्बाद न हों  इसलिए सरकार ने बहुत ही सोच समझ कर निर्णय लिया है।  यदि कोई आपातकालीन स्थिति नहीं बनती है तो परीक्षा के समय में बदलाव नहीं किया जाएगा। 

आपको बता दें की झारखंड के मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले वर्ष आई कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष परीक्षाओं में बदलाव किया है।  जिसमें मैट्रिक से ऊपर क्लास के विधार्थियों के बारें में कानून बनाया गया है।  मैट्रिक से नीचे क्लास की अभी जानकारी विचाराधीन है।  जिसमें सेलेबस को 30 प्रतिशत तक काम कर दिया गया है।  


Leave a Comment