क्या क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहिए?

 THE NEWS FRAME

दोस्तों आजकल क्रिप्टोकरेंसी या वर्चुअल करेंसी का दौर चल रहा है।  मोबाईल और युपीआई एप्प के द्वारा एक तरह से सभी वर्चुल करेंसी का ही ट्रांजेक्शन करते हैं। लेकिन हम जिस वर्चुल करेंसी  की बात कर रहें है वह थोड़ा अलग है।

उस वर्चुल करेंसी का नाम बिटकॉइन है।

दोस्तों हम वर्चुल करेंसी और बिटकॉइन के बारे में पहले भी बता चुके हैं।

https://thenewsframe.blogspot.com/2021/01/blog-post_5.html

दुनियाँ के लगभग हर अमीर इस करेंसी पर नजरें टिकाए हुए हैं। 

किसी समय दुनियाँ के सबसे अमीर शख्स रहे माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने वर्चुल करेंसी के बारे में अपने विचार रखें हैं। जिसे बताना बहुत ही जरूरी हो जाता है।  बिटकॉइन किस व्यक्ति को खरीदना चाहिए और किसे नहीं यह उनके मन में उठने वाला साधारण सा सवाल था, जिसका जवाब उन्होंने बहुत ही सरलता से दिया। आज दुनिया के तीसरे नंबर पर आसीन अमीर शख्स बिल गेट्स ने कहा – बिटकॉइन मेरे लिए नहीं हैं क्योंकि मेरे पास टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से कम पैसे है। उनके कहने का नजरिया बिल्कुल साफ है कि जिसके पास एलन मस्क से कम पैसा है, उसे बिटकॉइन नहीं खरीदना चाहिए। 

आपको बता दें कि एलन मस्क बिटकॉइन में पहले भी निवेश कर चुके हैं। वहीं उनकी कंपनी टेस्ला के माध्यम से इस क्रिप्टोकरेंसी या वर्चुल करेंसी में 1.5 अरब डॉलर का निवेश कर दिया है। 

ब्लूमबर्ग टीवी के साथ हुई एक इंटरव्यू में बिल गेट्स ने साफ तौर पर कहा कि बिटकॉइन हर किसी के लिए नहीं है तथा केवल दुनिया के सबसे अमीर लोगों को ही इसमें निवेश करने का विचार रखना चाहिए। एलन के पास काफी पैसा हैं और वह बहुत ही विवेकी है, इसलिए मुझे चिंता नहीं है कि उसका बिटकॉइन बेतरतीब ढंग से ऊपर या नीचे जाएगा। मुझे लगता है कि जिनके पास अतिरिक्त पैसे नहीं हैं।  वे लोग इसे उत्साह में खरीदते हैं। मेरा सामान्य विचार है कि अगर आपके पास एलन से कम पैसा है, तो आपको शायद इसे रुककर देखना चाहिए।

तो दोस्तों क्या समझे? यह एक वर्चुअल या आभासी मुद्रा है जो वास्तव में है ही नहीं बस इंटरनेट में ही बना हुआ है और लोग इसमें पैसे लगाए जा रहें हैं। 

यदि आप भी इस जैसी आभासी मुद्रा में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है। 

Leave a Comment