बढ़ते टेक्नोलॉजी के इस युग में निर्बाध इंटरनेट की सुविधा मिल रही है। जिससे कामकाज और एजुकेशन धीरे-धीरे डिजिटल बन गया है। तो वहीं पैसों का लेनदेन भी डिजिटल हो गया है। इस आधुनिकता की दौड़ में डिजिटल न अपनाने वाले लोगों की संख्या काफी कम है। आने वाले भविष्य में यह संख्या 0 हो जाएगी। या जो इसे स्वीकार नहीं करेंगे वो शायद सर्वाइव नहीं कर पाएंगे। क्योंकि सभी कार्यों का लेनदेन डिजिटल पैसों से ही होने लगेगा।
जैसा कि हम सभी जानते हैं। आरंभिक युग में वस्तुओं के एक्सचेंच के द्वारा ही समानों की खरीद बिक्री की जाती थी। फिर यह मुद्रा इन तब्दील होकर किया जाने लगा। यह मुद्रा धातु के टुकड़ों के रूप में हुआ करता था। जिसका कोई आकर या प्रकार नहीं था। फिर इसे आकर दिया गया और खास वजन भी। समय के साथ 20वीं सदी में यह कागज के नोट में बदल गया।
अब जब 21वीं सदी चल रही है तो यह मुद्रा डिजिटल हो चुकी है। जिसका इस्तेमाल केवल इंटरनेट और मैसेज के माध्यम से ही पूरा हो जा रहा है। लेकिन सबसे आश्चर्यजनक बदलाव तो यह हुआ है जिसे क्रिप्टोकरेंसी कहते हैं।
क्रिप्टोकरेंसी यानी आभासी मुद्रा। इसके बारे में हम पहले भी बता चुके हैं। वर्तमान में 4 हजार से अधिक क्रिप्टोकरेंसी उपलब्ध है। और इसका बाजार बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसे शेयर मार्केटिंग के तौर पर समझ सकते हैं। लेकिन यह शेयर मार्केट से भिन्न है। क्योंकि यह प्रोडक्ट बेस्ड नहीं है। यह वर्चुल है, केवल आभासी।
पिछले कुछ महीनों से क्रिप्टोकरेंसी बहुत ही तेजी से फेमस हुआ है। इसका एक प्रमुख कारण बदलता व्यवसायीकरण भी हो सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जितनी तेजी से इनका वैल्यू बढ़ा था उतनी ही तेजी से नीचे भी गिर गया है।
Coin DCX go एक क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है। जिसके द्वारा क्रिप्टोकरेंसी की खरीद बिक्री की जा सकती है। इसके अलावा और भी बहुत से क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है।
Coin DCX के वेबसाइट के अनुसार “यह सिंगापुर की एक कंपनी है जो क्रिप्टो-सक्षम वित्तीय सेवाओं में माहिर है। DCX सीमाहीन वित्तीय सेवाओं को विकसित करके अपने क्रिप्टो-आधारित उत्पादों के साथ एक क्रांति ला रहा है जो पूंजी के तेज, सरल और निर्बाध प्रवाह को सुनिश्चित करता है। अपने उत्पादों की श्रृंखला के माध्यम से, DCX हर दिन जीवन को उन्नत कर रहा है।”
Coin DCX के माध्यम से हम कुछ प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की दरों के बारे में जानेंगे, जो कि पिछले कुछ दिनों से फेमस रहे हैं।
सबसे पहले टॉप 7 क्रिप्टोकरेंसी के बारे में
1. बिटकॉइन
सबसे पहले हम वर्ल्ड फेमस बिटकॉइन के बारे में बताते हैं। एक बिटकॉइन (Bitcoin) की अबतक की Top वैल्यू 14 अप्रैल 2021 को रात 9 बजे, 50 लाख रुपये के आसपास गई थी। जो घटकर पिछले 24 घण्टों में High – 31 लाख 5 हजार और Low – 25 लाख 90 हजार रुपये रह गई है।
2. एथेरियम
दूसरा सबसे मजबूत सिक्का एथेरियम (Ethereum) है। एक एथेरियम कि टॉप वैल्यू 12 मई 2021 को रात 9 बजे 3 लाख 42 हजार 893 रुपये के पास थी। जो घटकर पिछले 24 घण्टों में High – 2 लाख 577 रुपया और Low – 1 लाख 44 हजार 149 रुपया रह हो गया है।
3. बिटकॉइन कैश
तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का ही छोटा रूप बिटकॉइन कैश (Bitcoin cash) है। जो कि 12 मई 2021 को रात के 9 बजे एक कॉइन 1 लाख 21 हजार के आसपास थी। जो घटकर पिछले 24 घण्टों में High – 54 हजार 508 रुपया और Low – 39 हजार 88 रुपया रह हो गया है।
4. बिनान्स कॉइन
चौथा सबसे मजबूत क्रिप्टोकरेंसी बिनान्स कॉइन (Binance coin) है। यह 12 मई 2021 को रात के 9 बजे टॉप वैल्यू 53 हजार 549 रुपये के पास पहुंच गया था। जो पिछले 24 घण्टों में घटते हुए High – 25 हजार 961 रुपया और Low – 17 हजार 834 रुपया हो गया था।
5. कुसुमा
कुसुमा (Kusuma) पांचवे नंबर पर अपनी मजबूती बना चुका है। 14 मई 2021 को रात के 9 बजे इसका टॉप वैल्यू 45 हजार 539 रुपये था। जो घटकर High – 26 हजार 412 रुपया और Low – 16 हजार 842 रुपया के बराबर हो गया था।
6. इंटरनेट कंप्यूटर
इसका नाम बड़ा ही दिलचस्प है इंटरनेट कम्प्यूटर (Internet computer) और इस क्रिप्टोकरेंसी की टॉप वैल्यू 14 मई 2021 को रात के 9 बजे 25 हजार 548 रुपये पर आ गई थी। वहीं पिछले 24 घंटो में यह गिरता हुआ High – 12 हजार 980 रुपया और Low – 10 हजार 33 रुपया हो गया।
7. एथेरियम क्लासिक
सातवें नंबर पर एथेरियम क्लासिक (Ethereum classic) क्रिप्टोकरेंसी आ चुका है। और यह 7 मई 2021 को रात के 9 बजे टॉप वैल्यू 11 हजार 912 रुपये पर पहुंच गया था। जो घटते हुए पिछले 24 घंटों में High – 5 हजार 197 रुपया और Low – 3 हजार 369 रुपया हो गया।
ये तो थे DCX पर शामिल टॉप 7 क्रिप्टोकरेंसी की टॉप और वर्तमान वैल्यू। अब हम एक ऐसे फेमस क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिछले महीने काफी चर्चे में रहा है और उसका नाम है – डोजी कॉइन (Doge coin) इसे डॉगी कॉइन के नाम से भी जाना जाता है।
डोजी कॉइन (Doge coin)
यह चर्चा में तब आया जब इसका नाम दुनियां के सबसे बड़े रईस एलन मस्क ने लिया। और यह रातों रात फेमस हो गया। लेकिन टॉप 7 में अभी तक इसे जगह नहीं मिल पाई है। क्योंकि इसकी वैल्यू बहुत ही कम है, भले ही यह बहुत ही तेजी से बढ़ा लेकिन वास्तविक वैल्यू बहुत ही कम है। फिलहाल हम इसकी टॉप और पिछले 24 घंटों के वैल्यू के बारे में बताते है। दिनांक 8 मई 2021 को इसका टॉप वैल्यू 55.4 रुपया हो गया था जो कि पिछले 24 घंटे में घटकर High – 27.66 रुपया और Low – 20.61 रुपया हो गया था।
अब हम सबसे कम वैल्यू वाले प्रमुख तीन क्रिप्टोकरेंसी के बारे में बताते है जिसकी लिस्टिंग DCX पर की गई है।
1. वी चैन (Vechain)
दिनांक 7 मई 2021 को शाम के 5:15 बजे टॉप 19.13 रुपया पर आ गया था जो कि घटते हुए पिछले 24 घंटे में High – 9.28 रुपया और Low – 5.46 रुपया हो गया है।
2. ट्रोन (Tron)
यह क्रिप्टोकरेंसी भी 7 मई को दोपहर 1:15 बजे टॉप 12.3 रुपया पर पहुंच गया था जो घटते हुए अब High – 5.83 रुपया और Low – 4.61 रुपया हो गया है।
3. बिट टोरेंट (Bit Torrent)
दिनांक 14 अप्रैल 2021 को इसका टॉप वैल्यू 0.28 रुपया पर पहुंच गया था जो कि अब पिछले 24 घंटे में High – 0.15 रुपया और Low – 0.12 रुपया हो गया है।
आंकड़ों से एक बात स्पष्ट है कि इन सभी क्रिप्टोकरेंसी की टॉप वैल्यू वर्ष 2021 के अप्रैल से मई माह के बीच बढ़ी थी।
नोट- इन सभी की वैल्यू 24 मई 2021 के अनुसार दर्शायी जा रही है। जो कि पिछले 24 घंटों की वैल्यू के अनुसार है।
यदि आप भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने को उत्सुक हैं तो इनकी बढ़ती और गिरती वैल्यू पर एक नजर अवश्य डालियेगा। यह जोखिम भरा भी हो सकता है और फायदेमंद भी। यह सब उसके व्यवसायीकरण पर निर्भर करता है।
पढ़ें खास खबर–
आइये ब्लैक फंगस से बचाव के तरीके जानते है।
महिलाओं की आंतरिक समस्या दूर करे सरल उत्कटासन।
बच्चों को बचायेगी तीसरी लहर से : कोरोना की नेज़ल वैक्सीन (Nasal Corona Vaccine)