क्या आप भी किसी ऐप के द्वारा कर रहे हैं क्रिप्टोकरेंसिस में इन्वेस्ट, तो हो जाये सावधान! गूगल इन ऐप्स को कर चुका है बैन।

THE NEWS FRAME

Crime डायरी : कम समय में सबसे अधिक रिटर्न देने वाला कोई माध्यम है तो वह है क्रिप्टोकरेंसि। लेकिन सबसे हाई रिस्क भी इसी प्लेटफार्म का ही है। तो जो लोग किस्मत पर यकीन कर अपना लक आजमाना चाहते हैं वे क्रिप्टोकरेंसि में इन्वेस्ट कर सकते हैं। लेकिन यह काफी जोखिम भरा है। और यहां पर कभी भी कुछ भी हो सकता है। 

बाकी सब तो ठीक है लेकिन आपके मन में एक सवाल यह आता होगा कि

क्रिप्टोकरेंसि को खरीदते कैसे हैं?

या फिर क्रिप्टोकरेंसि खरीदें कैसे?

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें क्रिप्टोकरेंसि खरीदने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर कई एप्प उपलब्ध हैं, जिनपर रजिस्ट्रेशन कर आप उसके माध्यम से क्रिप्टोकरेंसि की खरीदारी कर सकते हैं। इन एप्प में कुछ तो सही हैं लेकिन ज्यादातर फ्रॉड एप्प हैं। जिसे हाल ही में गूगल ने अपने स्टोर से रिमूव किया है। फ्रॉड क्रिप्टोकरेंसि एप्प के माध्यम से लाखों लोगों को चुना लग चुका हैं। अगर आप भी किसी गलत एप्प के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसि की मार्केटिंग कर रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।
बता दें कि क्रिप्टोकरेंसि ऐप्स के माध्यम से देश में ठगी के कई मामले सामने आए हैं। वर्तमान समय में केवल भारत देश में ही क्रिप्टोकरेंसि के 10 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स बन चुके हैं। जिन्होंने 6 लाख करोड़ रुपए से भी अधिक का निवेश किया है।
फ्रॉड एप्प लोगों का पैसा क्रिप्टोकरेंसि में न लगाकर उसकी चोरी कर लेते हैं।सिक्योरिटी रिसर्च फर्म ट्रेंड माइक्रो ने ऐसे ही कुल 8 एप्पस का पता लगाया है जो विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन सर्विस का लालच दिखाकर उपभोक्ता से ठगी कर लेते थे। इस एप्पस के माध्यम से यूजर्स को अधिक रिटर्न देने का लालच देकर ऐक्स्ट्रा पेमेंट जमा करवाते थे लेकिन बदले में कुछ भी हाथ नहीं आता था।
जानकारी के मुताबिक ये एप्प माइनिंग के द्वारा अधिक रिटर्न की बात कहकर लोगों से  अधिक पैसे की उगाही कर लेते थे। जिसकारण गूगल ने ऐसे सभी 8 एप्प को हटा दिया है।

चेतावनी – किसी भी अनजान साइट / वेबसाइट /APK की मदद से ऐसे एप्प इन्स्टॉल न करें।

ऐसा करने से आपके बैंक में रखा जमा पूंजी भी गायब हो सकता है।
वैसे एप्प जो गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलते उन्हें अन्य वेबसाइटों के माध्यम से या APK फाइल की मदद से फोन में इन्स्टॉल किया जाता है। जोकि सबसे अधिक जोखिम भरा होता है। कई बार इन एप्प के साथ आपके मोबाइल फोन पर खतरनाक वायरस अथवा स्पाइवेयर डॉउनलोड हो जाते हैं जो मोबाइल को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। इससे डेटा चोरी होने का खतरा बना रहता है वहीं पर्सनल जानकारी भी लीक की जा सकती है।

आइये धोखा देने वाले उन 8 क्रिप्टोकरेंसि एप्प को जानते हैं जिसे गूगल ने रिमूव कर दिया है। इन्हें अपने मोबाइल में इंस्टाल न करें और इंस्टाल किये हैं तो फौरन अनइन्स्टॉल करें।

1.Crypto Holic – Bitcoin Cloud Mining

इस एप्प की कीमत 12.99 डॉलर (लगभग 965 रुपए) है। जिसे खरीदना पड़ता था।

2. Daily Bitcoin Rewards – Cloud Based Mining System

इस एप्प की कीमत 5.99 डॉलर (लगभग 445 रुपए) है।
3. Ethereum (ETH) – Pool Mining Cloud
4. Bitcoin 2021
5. BitFunds – Crypto Cloud Mining
6. Bitcoin Miner – Cloud Mining
7. Bitcoin (BTC) – Pool Mining Cloud Wallet
8. MineBit Pro – Crypto Cloud Mining & btc miner

इन ऐप्स को बैन कर दिया गया है। इसलिए आपकी सावधानी जरूरी है।

वैसे कुछ ऐप्स हैं जिनके माध्यम से क्रिप्टो में निवेश किया जा सकता है। या क्रिप्टोकरेंसि की खरीद की जा सकती है, उनमें प्रमुख नाम है –
1. Coin DCX
2. WazirX
3. Coin Switch
4. Binance
5. Coinbase
6. ZebPay Cripto Exchange
7.  Giotuss
इनकी लिस्टिंग फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर आपको मिल जाएगी जहां से क्रिप्टोकरेंसि की खरीद-बिक्री की जा सकती है।

नोट – यह जानकारी गूगल द्वारा प्राप्त की गई है। भारत में क्रिप्टोकरेंसि में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। सरकारी गाइडलाइंस अभी आनी बाकी है। सोच-समझ कर ही इन एप्प के माध्यम से निवेश करें।

Leave a Comment