क्या आपके आसपास जाली आधार कार्ड लिए लोग घूम रहे है?

THE NEWS FRAME

मुंबई : दस नेपाली नागरिकों को मुम्बई पुलिस ने 10 फरवरी को फर्जी आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच (Mumbai Police Crime Branch)-11 ने दो फरवरी को उपनगरीय बोरीवली में एक आधार कार्ड केंद्र के एक ऑपरेटर और एक एजेंट को गिरफ्तार किया था ।

उनसे जब दबाव बनाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने कुछ ऐसा बताया कि सुन कर सबके होश उड़ गए।उन्होंने बताया कि उनका जाली आधार कार्ड बनाने का काम पुराना है और कई विदेशी नागरिकों का जाली आधार कार्ड बना चुके हैं, जिसमें बांग्लादेशी और नेपालियों की संख्या अधिक है।

इसके बाद क्राइम ब्रांच गहन जांच में जुट गई और दस नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया।पकड़ाए जाने पर उन लोगों ने बताया कि वे सब घर निर्माण और होटलों में मजदूरी का काम करते हैं।  मुम्बई पुलिस ने उन सभी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

यह तो सिर्फ एक जगह की बात है और यह जाली काम सिर्फ आधार कार्ड तक ही सीमित नहीं है। बल्कि पूरे देश में इस तरह के फर्जी काम तेजी से हो रहें है। इनको रोकने के लिए भारत सरकार को कड़ें कानून लाने चाहिए।  भारतीय नागरिकता पाने के लिए रोहंगिया और अन्य विदेशी आतंकवादी तागतें इस तरह के कार्य तेजी से कर रहीं हैं । जो भारतीय सुरक्षा के लिए खतरा है, इसे जल्द रोकना होगा। यदि आपके आसपास भी इस तरह का फर्जी काम हो रहा हो तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस अधिकारी से संपर्क कर उक्त बात की जानकारी दें।

THE NEWS FRAME


Leave a Comment