क्या मनुष्य जीवन संकट में आ चुका है? उत्तर प्रदेश के डॉक्टर सुशील की बातें और हरकत किसी भयानक अनहोनी की ओर इशारा करती हैं।
“अब और कोविड नहीं, ये कोविड अब सबको मार डालेगा, अब लाशें नहीं गिननी है” ….. Omicron
Kanpur : शनिवार 04 दिसम्बर, 2021
क्या अब कोविड-19 से कोई नहीं बचेगा। कोरोना दुनियाँ को बर्बाद करने के लिए बार-बार अपना वेष बदल कर जगह और मौसम के अनुरूप फिर से लोगों के बीच वापस आ रहा है। जिनमें अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, लेमडा वेरियंट सबसे खतरनाक माने गए हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कोरोना का एक नया अवतार ओमिकॉर्न दुनियाँ को तबाह करने आ चुका है।
क्या मनुष्य जीवन संकट में आ चुका है? उत्तर प्रदेश के डॉक्टर सुशील की बातें और हरकत किसी भयानक अनहोनी की ओर इशारा करती हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर जिला में स्थित कल्यानपुर थाना क्षेत्र के डिवनिटी अपार्टमेंट के रहने वाले डॉक्टर सुशील कुमार ने एक हैरतअंगेज वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के बाद पुलिस शिनाख्त के क्रम में एक डायरी हाथ लगी है जिसमें लिखा गया है- “अब और कोविड नहीं, ये कोविड अब सबको मार डालेगा, अब लाशें नहीं गिननी है” ….. Omicron
बता दें कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को यह डायरी मिली है जिसमें यह सन्देश लिखा हुआ था।
आपको जानकर हैरानी होगी कि पेशे से एक डॉक्टर पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में रहने लगा था। डायरी में उसने ऐसा क्यों लिखा वह आज भी रहस्य बना हुआ है।
हालांकि डिप्रेशन की वजह से उसने अपने ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला बीते शुक्रवार की है जिसमें डिप्रेशन के शिकार हो चुके डॉक्टर सुशील कुमार अपनी पत्नी चंद्रप्रभा, बेटा शिखर (अनुमानित उम्र 18 वर्ष), बेटी खुशी (अनुमानित उम्र 16 वर्ष) की सिर पर हथौड़ा से मार कर हत्या कर दी है।
हत्या करने के उपरांत वह फंसने के डर से फरार है। तीनों शवों को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना को अंजाम देने से पहले डॉक्टर सुशील ने शाम अपने भाई सुनील को एक मैसज किया और कहा कि वह पुलिस को इनफॉर्म कर दे कि वह डिप्रेशन में है। इस मैसेज को पढ़ने के बाद सुनील बिना देर किए सुशील के फ्लैट पर आ जाता है। लेकिन फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद पाया। उसने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई लेकिन जब देर तक किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो वह दरवाजा तोड़कर अंदर गया। अंदर आते ही वहां का दृश्य देखकर सुनील का सिर घूम गया।
उसने फौरन पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मौके पर आई पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं डॉक्टर सुशील के परिजनों का कहना है कि डॉ सुशील पिछले कई महीनों से डिप्रेशन में जी रहे थे। लेकिन डिप्रेशन का कोई खास कारण अबतक जानकारी में नहीं है।
डॉग स्क्वायड टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी है। पुलिस डिप्रेशन में जी रहे हत्यारे डॉक्टर की तलाश में लग गई है।
घटना को अंजाम देने के बाद भी डॉक्टर ने कई सवाल रहस्यमयी तरीके से अपने पीछे छोड़ दिया है।