Contents
New Delhi : बुधवार 01 दिसम्बर, 2021
कोरोना महामारी और वैक्सिनेशन कार्यक्रम की ताजा जानकारी। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कुल 124.55 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।
टीकाकरण के मामले:
Total Vaccination Doses
1,24,55,17,176
Dose 1 – 79,16,26,543
Dose 2 – 45,38,90,633
जिनमें पुरुष : 63,70,98,676 और महिला : 60,39,54,945 लोगों ने टीका प्राप्त कर लिया है।
वहीं टीके के बात करें तो अबतक
कोविशील्ड : 1,10,25,90,763 और
कोवैक्सिन : 13,76,16,592
दिए जा चुके हैं।
आयु वर्ग के लोगों में
18 से 44 : 72,62,18,246
45 से 60 : 31,83,99,872
60 से अधिक : 19,67,19,930
लोगों ने टीका प्राप्त किया है।
कोरोना के सक्रिय मामले :
भारत में कोविड – 19 के सक्रिय मामले 547 दिन बाद 1 लाख से कम हुए, जो कि 99,023 है। वहीं कोविड-19 के सक्रिय मामले कुल मामलों से 1% कम हैं, वर्तमान में 0.29%, मार्च 2020 के बाद से सबसे कम प्राप्त हुए हैं।
इससे ग्रसित व्यक्ति के स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.36% है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 10,207 रोगी स्वस्थ हुए हैं। देश भर में अभी तक कुल 3,40,28,506 मरीज स्वस्थ हुए।
बीते चौबीस घंटे की बात कतें तो इस दौरान कुल 8,954 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.81% है, जो कि पिछले 58 दिनों से 2% से कम प्राप्त हुए हैं।
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर की बात करें तो वर्तमान में 0.84% है जो कि पिछले 17 दिनों से 1% से कम है। वहीं देश में अभी तक कुल 64.24 करोड़ कोविड की जांचें की जा चुकी है।
टीकाकरण के मामले में देश के सबसे टॉप 5 राज्य :
Source : By PIB Delhi
पढ़ें खास ख़बर