कोविड काल में फीस कम करने तथा अन्य तीन सूत्री मांग पत्र राज्य के मुख्यमंत्री व राज्य की सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को AIDSO द्वारा सौंपा गया ज्ञापन।

THE NEWS FRAME

चांडिल : आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (AIDSO), झारखंड राज्य कमेटी द्वारा राज्यों के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, छात्र-कल्याण संकाय अध्यक्ष व राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 3 सूत्री मांग पत्र ऑनलाइन सौंपा गया। मांग पत्र के माध्यम से समस्या रखते व उस पर कार्यवाही की मांग करते हुए। राज्य सचिव समर महतो ने बताया कि राज्य के छात्र शिक्षा संबंधी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। 

कोविड 19 महामारी ने पहले से ही आर्थिक रूप से लोगो की कमर तोड़ रखी है। उस पर सत्र अनियमित हो जाने व नामाँकन प्रक्रिया के बीच मे ही छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल बंद कर दिया गया। अब विभिन्न प्रोफेशनल, वोकेशनल व अन्य पाठ्यक्रमों के छात्र बिना छात्रवृत्ति के अपनी पढ़ाई छोड़ने को मजबूर है। साथ ही कॉलेज प्रशासन छात्रों को फीस जमा करने को कह रहे। 

ऐसी स्थिति में विश्विद्यालय प्रशासन से संगठन मांग करता है कि कोविड-19 महामारी के कारण प्रोफेशनल वोकेशनल तथा अन्य सभी पाठ्यक्रमों की फीस कम से कम 50% तक कम करे।

छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल को पुनः चालू करने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा राज्य सरकार से आग्रह किया जाए तथा शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा इस कोविड-19 के बीच में फीस जमा करने हेतु दबाव ना दिया जाए।

झारखंड एक पिछड़ा राज्य है यहां उच्च शिक्षा में पढ़ने वालों छात्रों की एक बड़ी संख्या है जो निम्न वर्गीय आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते है।ऐसे में कोविड महामारी के हालात में छात्र आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पढ़ाई से वंचित न हो, इसकी जिम्मेदारी विश्विद्यालय व सरकार की है।अत छात्रों के फीस को कम कर उन्हें आर्थिक समस्या से निजाद दिलाये। यदि सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द इस पर निर्णय नही लेती है तो छात्र अपने भविष्य को बचाने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

यास तूफान में जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहे दो नन्हें जीव की जान बचाई छोटे बच्चों ने।

अलीगढ़ में हुआ वैक्सीन जिहाद।

अब बिना मोबाइल नंबर और OTP के आपका पैसा हो जाएगा गायब। कहीं अगला शिकार आप तो नहीं। यदि बचाने हो अपने पसीने की गाढ़ी कमाई तो जाने यह खास खबर।

ईश्वर के दर्शन केवल उन्हें ही मिलता है जिसका मन विकार रहित होगा।

विधायक पर भड़की बारीडीह की महिला।


Leave a Comment