कोल्हान विश्वविद्यालय में जेनेरिक पेपर की परीक्षा करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल महोदय को ज्ञापन – AIDSO

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज दिनांक 9 फरवरी को ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन झारखंड राज्य कमिटी के द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय में जेनेरिक पेपर की परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व कुलाधिपति सह राज्यपाल को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

संगठन के राज्य सचिव सोहन महतो ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय में वर्ष 2017 से सेमेस्टर प्रणाली को लागू किया गया, उसके बाद से दो सब्सिडियरी पेपर की जगह केवल एक पेपर पढ़ाया गया और परीक्षा भी ली गई।लेकिन अब एक पेपर की परीक्षा के कारण कई ऐसे प्रतियोगिता परीक्षाएं है जिसमें छात्र छात्राएं शामिल नहीं हो पा रहे हैं,जैसे इस बार झारखण्ड में लैब टेक्नीशियन की परीक्षा हुई जिसमें छात्र शमिल नहीं हो पाए जिसके कारण छात्र काफी परेशान हो रहे हैं।राज्य के अन्य विश्वविद्यालय में जेनेरिक पेपर की परीक्षा आयोजित की जा चुकी है।लेकिन कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्रों के द्वारा मांग किए जाने पर भी परीक्षा आयोजित नही की गई है।

हमारी मांग है कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए झारखंड के अन्य विश्वविद्यालय के तरह सत्र 2017 से दूसरे जेनरिक पेपर की विशेष परीक्षा आयोजित की जाए। अन्यथा संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। आज के इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment