सोशल न्यूज़
कोल्हान अथवा झारखंड के वीर शहीदों और क्रांतिकारियों के नाम सेंट्रल लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम का नाम रखा जाए।
चांडिल : एआईडीएसओ कोल्हान विश्वविद्यालय प्रभारी सोहन महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की विगत दिनों कोल्हान विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कुलपति प्रो. गंगाधर पांडा के द्वारा विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी का नाम पंडित गोदाबारिश मिश्रा एवं ऑडिटोरियम का नाम जग्गू दीवान मनमानी ढंग से पारित करना निंदनीय है। कोल्हान एवं झारखंड के बिरसा मुंडा, सिद्धू कान्हू जैसे क्रांतिकारी के नाम को दरकिनार कर अन्य लोगों का नामकरण करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
अविलंब इस निर्णय को वापस ले विश्वविद्यालय के कुलपति वरना छात्र सड़कों पर उतरेगा। हम सरकार से मांग करते हैं कोल्हान अथवा झारखंड के वीर शहीदों और क्रांतिकारियों के नाम सेंट्रल लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम का नाम रखा जाए।
RevolutionPrabhat
May 24, 2021 at 2:49 PM
Bahut badhiya report sir,