कोलकाता डॉ के निर्मम बलात्कार एवं हत्या मामले के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने और पर्दाफाश करने की मांग – इनरव्हील क्लब

इनरव्हील क्लब चाईबासा की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई

चाईबासा (Jay Kumar) : इनरव्हील क्लब चाईबासा की ओर से एक आक्रोश रैली निकाली गई जिसमें कोलकाता के निर्मम बलात्कार एवं हत्या मामले के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने और पूरे मामले का पर्दाफाश करने की मांग की गई। रैली में पीड़िता के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष देवजानी डे ने कहा कि आज के समाज का यह बहुत ही दुखद पहलू है कि महिलाएं कही भी सुरक्षित नहीं रह पा रही हैं। न घर में और कार्यस्थल में। उन्होंने कहा कि समाज को ऐसे दरिंदो से मुक्ति मिलनी चाहिए जो उस स्त्री पर ही हर प्रकार का अत्याचार करते हैं जो उन्हें जन्म देते हैं।

आज की रैली में इनरव्हील क्लब की आह्वाहन पर समाज के कई और संस्थाओं ने शामिल होकर इस रैली के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शन किया। रोटरी क्लब चाईबासा, रोटरेक्ट क्लब चाईबासा, जायंट्स ग्रुप चाईबासा, जायंट्स ग्रुप सहेली, मारवाड़ी महिला समिति, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, जागृति शाखा, माहुरी महिला समिति आदि संस्थाओं ने आज की रैली में हिस्सा लिया। यह रैली स्थानीय पिल्लई हॉल से प्रारंभ होकर सदर थाना होते हुए पोस्ट चौक में जाकर सम्पन्न हुई जहां बलात्कारी की आकृति को जलकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़ें : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चक्रधरपुर ने जिला स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया

Leave a Comment