TNF News
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ले सकती है कड़े फैसले। जमशेदपुर DC और SP ने शहर के चेक पोस्टों का किया निरीक्षण।
Jamshedpur : बुधवार 12 जनवरी, 2022
जिला पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री सूरज कुमार कोविड- 19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर अधिक सक्रिय नजर आ रहें हैं। आज शहर के विभिन्न स्थलों पर जाकर यथा स्थिति का निरीक्षण किया। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के उचित अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर वे वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ शहरी क्षेत्रों के चेक पोस्टों का भी निरीक्षण किया। वहीं कोरोना प्रोटोकॉल, कोविड जांच, मास्क की उपयोगिता को लेकर चेकपोस्टों पर सख्ती बरतने का भी निर्देश दे दिया है।
इससे यह बात तो साफ है कि 15 जनवरी के बाद शहर में चौकसी बढ़ जाएगी। हो सकता है शहर में लॉक डाउन या आंशिक लॉक डाउन या फिर रात्रि कर्फ्यू ही लगा दिया जाए। नागरिकों को सबसे अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। बिना मास्क के दिख जाने पर अच्छा खासा फाइन भी देना पड़ सकता है। जिला प्रशासन नियमों के अनुपालन को लेकर कमर कस चुकी है।