कोरोना की पुनः आहट से टीकाकरण में सक्रिय हुए समाज सेवी रवि शंकर केपी

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 27 दिसंबर, 2022 

मानव सेवा ही परम धर्म संस्था के सदस्यों ने पुनः जिला प्रशासन के सहयोग से टीकाकरण शिविर की शुरुआत कर दी गयी है। संस्था का 111वां टीकाकरण शिविर कल दिनांक 28/12/22 बुधवार मानगो डिमना रोड स्थित आस्था स्पेस टाउन में समाज सेवी सह आस्था स्पेस टाउन वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव श्री मनोज कुमार जी के देख-रेख में संपन्न होगा। कल दोपहर 3 से 5 बजे के बीच कम्युनिटी हॉल को वैक्सीन का बूस्टर डोज दिया जाएगा।

मानगो के सम्मानित जनता से आग्रह है की जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं लिया है वो जरूर ले लें। किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें – रवि शंकर केपी (9334615666), मनोज कुमार (8789221871). 

Leave a Comment