कोरोना कि तेज़ रफ्तार कहर से निजाद पाने के लिए शहर में हुआ विशेष प्रार्थना का आयोजन।

 

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 14 जनवरी, 2022

मानगो जाकिर नगर रोड नं-13 स्थित जोगन अशरफ हुसैन वारसी बाबा के निवास पर सामाजिक संस्था शान-ए-वारिस कमेटी के द्वारा कोरोना महामारी कि गतिशील रफ्तार पर नज़र डालते हुए विशेष प्रार्थना कार्यक्रम रखा गया।

कोरोना महामारी के मद्देनज़र प्रार्थना कार्यक्रम में चंद लोगों को ही उपस्थित रखा गया बाकि अन्य लोग शहर एवं शहर से बाहर रहने वाले लोग विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहें।

बता दें कि इस प्रार्थना कार्यक्रम में जोगन अशरफ हुसैन वारसी बाबा ने कोरोना को खत्म करने और लोगों के सरल जीवनयापन को बनाये रखने के लिए दुआ मांगी।

जोगन अशरफ हुसैन वारसी बाबा ने सरियत के ताज़ बड़े पीर दस्तगीर हुजूर सय्यदना हजरत गौस-ए-पाक रज़िअल्लाहो ताला अन्हो के बारगाह-ए-पाक में नज़र-ओ-नियाज़ पेश कर अल्लाह पाक से दुआ फरमाई के या अल्लाह पाक तो अपने प्यारे हबीब के साथ साथ बड़े पीर दस्तगीर हुजूर सय्यदना गौस-ए-पाक के सदके ये कोरोना व अन्य वो तमाम महामारी – संक्रमित बीमारियों से अलेह इंसानियत कि हिफाजत फरमा दें।

या अल्लाह ये बीमारी पहले भी अपनी दस्तक देकर नजाने कितने घरों को विरान कर चली गयी है। लोगों से उनके कारोबार को छीन ली है। अलेह इंसानियत के अंदर से सुकुन व चैन को छीन ली है। या अल्लाह ये बीमारी फिर से बंदो के बीच दस्तक दी है। और अपनी तेज़ रफ्तार से लोगों को बीमार कर रहीं है।

या अल्लाह जो लोग इस बीमारी के चपेट में आ चूके है,उन्हें सेहत वा तंदूरूस्ती अता फरमा और हमारे शहर,राज्य एवं देश अथवा पुरे मुल्क से इस बीमारी का खात्मा फरमा दें।

हमारे राज्य के मुख्यमंत्री जी, के परिवार के लोगों के समेत हमारे क्षेत्रीय विधायक सह अन्य दूसरे क्षेत्र के नातागण सहित जिला प्रशासन और पुलिस बल, डाॅक्टर, नर्स, अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मी, मीडिया विभाग में कार्यरत पदस्थापित, फिल्ड में सेवा देने वाले सभी सामाजसेवियों कि हिफाजत फरमा।

दुआ के बाद कमेटी के संरक्षक एम.एस.खान ने कहा कि अभी हमारी संस्था उस लेबल तक नहीं पहुंच पायी है। की हम मैदान में उतर कर जनहित में अधिक से अधिक सेवा पहुंचा सकें। परंतु हमारे सदस्यगण अपनी-अपनी विशेष प्रार्थना के माध्यम से इस बीमारी के खात्मा और बीमार हुए लोगों के लिए लगातार प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।

कार्यक्रम में बब्लू अशरफी, सेखावत हुसैन अशरफी, निसार अशरफी, आरिफ वारसी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment