कोरोना काल के बाद अपराधियों के मंसूबे पर परवान चढ़ा है। शहर में तेजी से बढ़ रहे अपराध का मूल जड़ नशाखोरी है। प्रशासन नशाखोरी के खिलाफ जिला में नारकोटिक्स सेल का गठन कर सघनता से करवाई करे

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 06 दिसम्बर, 2021

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) आकाश शाह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कल जुगसलाई में राम टेकरी रोड स्थित व्यवसायी के साथ हुए लूटपाट की घटना पर प्रशासनिक सक्रियता पर सवाल उठाया है और बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के जिला के वरिय अधिकारियों से विशेष अभियान चलाने की मांग की है। आकाश शाह ने कहा की शहर में अपराधियों का मनबोल सातवे आसमान पर है। 

शहर का एसा कोई स्थान नहीं जहाँ इनके गिरोह सक्रिय ना हो। छीनताई, चोरी डकैटी, लूट पाट, खून खराबा से लेकर सभी तरह के संगीन अपराध बेधड़क हो रहे हैं और प्रशासनिक व्यवस्था निष्फल साबित हो रहीं हैं कल संध्या जुगसलाई राम टेकरी रोड में व्यवसायी के साथ पिसटौल का भय दिखाकर हुई लूटपाट से पुरे शहर में लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया है। विगत एक माह पूर्व साकची के होटल व्यवसायी के साथ इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था। 

हालांकि कई एक मामलों में  प्रशासन ने अपराधियों का धड़ पकड़ कर घटना का उद्भेदन किया है आए दिन विभिन्न बाजारों में दुकानों के छप्पर काट कर गल्ले से नकदी सहित सामानों की चोरी हो रही है। शहर में व्यापारी भय के साये में अपना व्यवसाय करने को विवश है। इस अपराध का मूल जड़ नशाखोरी है जो कोरोना काल के बाद से बेहद ही तीव्र गति से शहर के हर कोने में अपने पाँव पसार रहा है और बार बार आंदोलन के बाद भी थाना स्तरीय अधिकारियों के लापरवाही के कारण यह कारोबार फल फूल रहा है। 

नशे के कारोबार को रोकने के लिए पूर्व डीआइजी कोलहान ने संज्ञान लेते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला में नारकोटिक्स सेल गठित करनें की बात कही थी लेकिन वर्तमान प्रशासन की ऐसी कोई टीम कार्य नहीं कर रही हैं। 

आकाश शाह ने जिला के वरिय आरक्षी अधिक्षक से आग्रह किया है वे इस नशे के रैकेट को जड़ से समाप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाए और आम जनता, व्यवसायी, छात्र, समाजसेवियों के सहयोग से इस पर विराम लगाने का कार्य करें. जिससे शहर अपराधमुक्त हो सके।

Leave a Comment