जमशेदपुर । झारखंड
कोरू फाउंडेशन और ईशा फाउंडेशन द्वारा मिट्टी बचाने को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना कार्यक्रम में शामिल हुए मोहित निरंजन।
बता दें कि मोहित उत्तरप्रदेश के ललितपुर से पूरे भारत में 30000 किलोमीटर साइकिल अभियान चला कर लोगों से मिट्टी की गुणवत्ता बचाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक 9500 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है।
जमशेदपुर में उनके कार्य को सहयोग देने के लिए ईशा फाउंडेशन से अभिषेक निराला और कोरू फाउंडेशन से दीपक कुमार सोनी एवं अजीत कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
बता दें कि जमशेदपुर की कई प्रमुख संस्थाओं ने मोहित का भव्य स्वागत किया है। वहीं मोहित ने जेएनएसी के साथ साइक्लोथॉन, आदित्यपुर नगर निगम के साथ साइकिल रैली और प्लॉगिंग, जेएच तारापुर स्कूल के छात्रों को संबोधित और पी एंड एम मॉल में फ्लैश मॉब जैसे ढ़ेरों कार्यक्रम किये हैं।