कोडरमा पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण करने का गुण सीखा।

THE NEWS FRAME

बिना जानमाल के नुकसान किये या कराये बगैर स्थिति को संभाल लेना वाकई एक कुशल प्रशासन के लक्षण हैं। क्योंकि भीड़ के दौरान लोग उग्र हो जाते हैं और आपा खो बैठते हैं।

कोडरमा : आज दिनांक 19 जुलाई, 2021 को पुलिस कप्तान कोडरमा के आई पी एस डॉ एहतेशाम जी के निर्देश पर आपातकालीन परिस्थिति या भीड़ को नियंत्रण करने के लिए परिचारी प्रवर द्वारा एक डेमो दिया गया। तथा जिला के सभी थानों में जा -जाकर वहांँ प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को अभ्यास भी कराया गया। 

इस अभ्यास और डेमों के दौरान प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों ने भीड़ को हटाने या कम करने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। साथ ही हवाई फायरिंग, आंश्रु गोले, आदि का सही समय पर उपयोग करना सीखा। पुलिसकर्मियों ने इस अभ्यास का भरपूर लाभ उठाया और जाना कि विकट परिस्थितियों में स्थिति को कैसे संभाला जा सकेगा। 

झारखंड एक बड़ा राज्य है। जहां विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है। और कभी-कभी आपातकालीन स्थितियां भी पैदा हो जाती हैं। जिसका निदान अति आवश्यक हो जाता है। बिना कुशल नेतृत्व और प्रशिक्षण के भीड़ को नियंत्रित करना असंभव हो जाता है। बिना जानमाल के नुकसान किये या कराये बगैर स्थिति को संभाल लेना वाकई एक कुशल प्रशासन के लक्षण हैं। और व्यवस्थापिका के अंतर्गत यह गुण होना अति महत्वपूर्ण भी है। क्योंकि भीड़ के दौरान लोग उग्र हो जाते हैं और आपा खो बैठते हैं। 

उन्हें ज्ञात ही नहीं होता कि वे समाज और देश का अहित कर रहे हैं। कभी-कभी भीड़ सरकारी और निजी संसाधनों को भी नुकसान पहुंचाती है। इसलिए इनसभी को रोकना अति आवश्यक बन जाता है। और इसकी महत्ता को समझते हुए आज का यह कार्यक्रम वाकई में प्रसंशनीय है।

आज पुलिस कप्तान कोडरमा @IPS_DrEhtesham के निर्देशानुसार भीड़ नियंत्रण करने हेतु परिचारी प्रवर द्वारा डेमो दिया गया और थाना-थाना घूम कर वहांँ प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को अभ्यास कराया जा रहा है। @JharkhandPolice @DigHazaribagh @IprdKoderma pic.twitter.com/il2wNJKqGP

— Koderma Police, Jharkhand (@spkoderma1) July 18, 2021

पढ़ें खास खबर– 

दुनियाँ की दो ऐसी तस्वीरें जो आप से पूछेंगी की हमारा क्या कसूर था? जवाब होगा तो दीजिएगा जरूर।

दुनियाँ की सभी चीजों को जानने और पहचानने में आपकी मदद करता है – Google लेंस। जानें इसके इस्तेमाल से कैसे आप भी दोस्तों के बीच बन जाओगे समझदार।

पानी की चोरी और हो रहा दुरुपयोग। किसी को 10 मिनट पानी तो किसी को 24 घंटे की वीआईपी सुविधा। कौन खेल रहा यह खेल?

टाटानगर रेलवे स्टेशन में हुआ बवाल।

Leave a Comment