कोई भी शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, प्रलय और निर्माण उसकी गोद में पलते हैं।”

THE NEWS FRAME

Jamshedpur  ।  Jharkhand

प्रख्यात शिक्षाविद, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी की जयंती पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस पर उन्हें सादर नमन। 

दिनांक 05/09/2023 हिंद आईटीआई टेक्निकल इंस्टीट्यूट के डायरेक्ट सह मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर, डायरेक्टर ड्रॉ ताहिर हुसैन ने के द्वारा संयुक्त रूप से हिंद आईटीआई टेक्निकल इंस्टीट्यूट में शिक्षक दिवस मनाया गया, छात्रों के भविष्य निर्माण में महत्पूर्ण भूमिका निभा रहे, शिक्षक: अफताब सर, अफजल सर, अब्दुल सर, पी०के० पॉल, और टी ०एन० रॉय सर और मैनेजमेंट फरहीन, सबीना, और नेहा मैम को सम्मानित किया गया।

THE NEWS FRAME

गेस्ट: मुख्तार खान साहब,

गेस्ट ऑफ ऑनर: मतीन साहब

हिंद आईटीआई टेक्निकल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने सभी शिक्षकों और सेलिब्रेटी को पुरुषकारो से सम्मानित किया, मो० दानिश, अरमान, मो० कैफ, रहमत हुसैन, सरफराज अंसारी,, मो० जिलानी, मो० कैफ शाह, शशिभूषण कुमार, मो० जिलानी, मो० तबरेज, और हिंद आईटीआई टेक्निकल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने शिक्षको के सम्मान में संस्कृति कार्यक्रम और गीत प्रस्तुति दी।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment