कॉपर वायर चोरी करने के आरोप में पकड़ाया 53 वर्षीय व्यक्ति।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

मानगो थाना अंतर्गत दिनांक- 28.10.2023 को फिरोज अहमद के क्लासिक मोटर आशियाना के सामने गोदाम में घुसकर कॉपर वायर चोरी करने के आरोप में मानगो थाना में कांड सं0-313 / 2023, दिनांक-28.10.2023 धारा-379 / 457 भा0द0वि0 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया था। 

वरीय पुलिस अधीक्षक पुर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के दिशा निर्देश, पुलिस की सक्रियता और अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम के द्वारा बर्मामाईन्स, ईस्ट प्लांट बस्ती रोड न0-01, नियर हनुमान मंदिर, थाना – बर्मामाईन्स का अभियुक्त के0 वैंकट राव, उम्र – 53 वर्ष पिता – के0 बाबु राव और एक निरूद्ध बालक को गिरफ्तार किया गया। निरूद्ध बालक की निशानदेही से चोरी किया गया, अल्मुनियम तार का टुकड़ा 5.200 ग्राम, तांबा का तार 1.300 ग्राम, तांबा का 09 फीट का तार प्लास्टिक तार का कवर – 13 पीस एवं तांबा का तार 4.80 ग्राम बरामद किया गया। अभियुक्त के० वैंकट राव एवं निरूद्ध बालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Leave a Comment