कॉन्ट्रेक्चुअल कर्मचारी ने किया व्यापारी पर जानलेवा हमला, सरकारी अफसर की धौंस दिखा व्यापारी और उसके परिवार को भांजी लाठी। वीडियो आया सामने।

जमशेदपुर: बिस्टुपुर थाना अंतर्गत व्यापारी और उसके परिवार के सदस्यों पर हुआ है जानलेवा हमला। उसकी धन संपत्ति को भी किया गया है नुकसान।

बता दें, JNAC में कार्यरत कॉन्ट्रेक्चुअल कर्मचारी, सिटी मैनेजर रवि भारती और होमगार्ड के कुछ जवान 12 अप्रैल 2024 को दोपहर 3:30 से 4:00 बजे के बीच सादी वर्दी में डायगनल रोड, बिस्टुपुर स्थित हैवेल्स गैलेक्सी दुकान पर आये और बिना बताए दुकान में तोड़फोड़ कर दी।

बता दें की इस मामले में सुनील सोंथालिया और उनके परिवार के सदस्यों को बुरी तरह से पीटा भी गया है। उनका कहना है की उनकी दुकान की सीढ़ी को तोड़ दिया गया जो की अस्थाई है। सुनील सोंथालिया का कहना है की “JNAC से आये उन अफसरों से तोड़फोड़ के लिए किसी तरह का सरकारी आदेश है तो दिखाइए कहा तो इसपर रवि भारती जो कि अपने आप को JNAC का उच्च पदाधिकारी बताते हुए मेरे छाती में एक जोरदार लात मारी तो मैं लड़खड़ाते हुए गिर गया, मेरे को गिरते हुए देख मेरा बेटा समीर सोंथालिया और भतीजा रौनक सोंथालिया और भाई महेश सोंथालिया बचाने के लिए आए, तो रवि भर्ती और अरविंद तिर्की ने कहा मारो सालों को छोड़ना नहीं है और इतना कहते हुए अरविंद तिर्की ने अपने हाथ में एक लोहे का रोड लेकर मारना चालू कर दिया और उनके साथ आए अन्य होमगार्ड के कर्मचारी भी सभी पर ताबड़तोड़ लाठियां से मारना चालू कर दिया, इस क्रम में कई लोगों को गंभीर चोटें आई।”

कॉन्ट्रेक्चुअल कर्मचारी ने किया व्यापारी पर हुआ जानलेवा हमला,
कॉन्ट्रेक्चुअल कर्मचारी ने किया व्यापारी पर हुआ जानलेवा हमला,

यह भी पढ़ें:  सांसद बिद्युत बरण महतो ने बागबेड़ा मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं से मुलाकात की 

सुनील सोंथालिया ने आगे कहा की “अरविंद तिर्की ने मेरे सिर में टारगेट करके लोहे के रोड को चलाया, लेकिन मैं अपना सर बचाकर हाथ को आगे किया तो मेरे हाथ में बहुत चोट लग गई। जब वे लोग दुकान में घुसे तो दुकान में भी तोड़फोड़ कर गले से भी पैसा निकाल कर ले गए, कुल 35000 हजार रूपये के आसपास था। मेरी दुकान रोड से काफी दूर है और गली में पड़ती है, सड़क की चौड़ाई करीब 20 फिट है और जो मेरे दुकान में सीढ़ी है वह सीढ़ी परमानेंट नहीं है। अस्थाई लोहे की सीढ़ी है, जिसे लेकर JNAC के कर्मचारी बीच-बीच में आकर पैसे की डिमांड किया करते हैं, नहीं देने पर डराते-धमकाते रहते थे। इसका नतीजा आज भुगतना पड़ रहा है।”

वीडियो देखें: 

Leave a Comment

Learn With Fun – IQS.ONE
Learn With Fun – IQS.ONE