जागो..जानो..जानकारी ही कैंसर से बचाव है।

जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा एवं सुरभि शाखा द्वारा संयुक्त रूप से अग्रसेन भवन साकची में दो दिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में कुल लगभग 300 लोगों ने अपना पंजीयन कराया है, जिसमें शिविर के पहले दिन 160 लोगों की जांच की गई, शेष की जांच 2 सितंबर को की जाएगी।

स्टील सिटी शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि आज इस शिविर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता, डॉ. अमित कुमार, प्रांतीय सह मंत्री युवा अंकिता लोढ़ा, प्रांतीय संयोजिका युवा मनीषा संघी, आयोजक एनएच हिल के श्री अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी), मुन्ना बाबू चैरिटेबल ट्रस्ट से श्री शंकर सिंघल, श्री रामगोपाल चौधरी, श्री ओमप्रकाश रिंगसिया, स्टील सिटी शाखा अध्यक्ष युवा प्रवीण अग्रवाल, सुरभि शाखा अध्यक्ष युवा कविता अग्रवाल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : वाणिज्य कर अधिवक्ता संघ जमशेदपुर एवं ए.आई.एफ.टी.पी. (ईस्टर्न जोन) द्वारा “ज्ञान मंडपम” कर सम्मेलन का भव्य आयोजन।

कार्यक्रम का संचालन सुरभि शाखा सह अध्यक्ष युवा पायल अग्रवाल ने किया तथा स्वागत शाखा अध्यक्ष युवा कविता अग्रवाल एवं युवा प्रवीण अग्रवाल ने किया। आभार ज्ञापन स्टील सिटी शाखा सचिव युवा आलोक अग्रवाल ने किया।

सुरभि शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में ब्रह्मानंद एवं एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों की टीम मौजूद थी, जिसमें फिजीशियन, डेंटल, ऑन्कोलॉजिस्ट, आई, गायनोकोलॉजिस्ट सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क जांच की गई तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की मोबाइल कैंसर वैन द्वारा विभिन्न प्रकार की जांच की गई।

मोबाइल कैंसर वैन में आए 4 तकनीशियनों की टीम को शाखा द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा की जा रही सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया।

यह भी पढ़ें : कदमा का प्राचीन गणेश मेला 106 वर्ष पूरे कर रहा है।

स्वामी मुन्ना बाबू चैरिटेबल ट्रस्ट, होटल एन.एच.हिल्स, नव्या डायमंड्स, अग्रसेन भवन इस दो दिवसीय कार्यक्रम के आयोजक थे।

उद्घाटन समारोह में चैंबर अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूनका, श्री उमेश शाह, श्री संतोष अग्रवाल, श्री बजरंग अग्रवाल, श्री बबलू अग्रवाल, प्रांतीय महासचिव युवा सार्थक अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक मोहित मूनका, जमशेदपुर शाखा अध्यक्ष युवा अश्विनी अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। स्टील सिटी शाखा एवं सुरभि शाखा संयोजक युवा अनिमेष छापोलिया, युवा अनुज गुप्ता, युवा पायल अग्रवाल, युवा अनिता अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा उपस्थित सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Comment