जमशेदपुर | झारखण्ड
केबुल टाउन के सभी घरों में टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस लिमिटेड सीधी बिजली देने को तैयार हो गया है। फिलहाल टीएसयूआईएसएल नौ (9) पॉइंट वेंडरों को एकमुश्त पर बिजली देता है और ये वेंडर अलग-अलग घरों में बिजली आपूर्ति करते है जिसके कारण उपभोक्ताओं को मंहगे दर से भुगतान करना पड़ता है।
केबुल टाऊन के घरों में अलग-अलग कनेक्शन से बिजली देने का निर्णय आज पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के कार्यालय में विधायक श्री सरयू राय की पहल पर आयोजित बैठक में हुआ, जिसमें टाटा स्टील के हेड लैंड मैनेजमेंट श्री अमित कुमार, यूआईएसएल के बिजली प्रभाग के महाप्रबंधक श्री वी पी सिंह, जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक श्री श्रवण कुमार, जेएनएसी के विद्युत प्रभारी श्री अमित आनन्द आदि उपस्थित थे।
बैठक में टाटा स्टील यूआईएसएल ने यह बात रखा कि दिवालिया हो चुके केबुल कंपनी के आर.पी. (Resolution Professional) से घर-घर अलग बिजली देने के लिए अनापत्ति मांगी गई है जो अबतक नहीं मिली है।
इस पर विधायक श्री सरयू राय ने कहा कि एनसीएलटी का कोई भी नियम अथवा प्रावधान केबुल कंपनी के घरों में बिजली देने में बाधक नहीं है। इसलिए आर.पी. से अनापत्ति मांगना जरूरी नहीं है। जिसतरह से तत्कालीन जुस्को ने केबुल कंपनी ने घरों में पानी का अलग कनेक्शन दिया है उसी तरह से बिजली का अलग कनेक्शन दिया जा सकता है।
जिस लाईन से अभी 9 वेंडर बिजली दे रहे है उसी लाईन से टीएसयूआईएसएल भी बिजली दे सकता है। इससे किसी भी परिसम्पति का नुकसान नहीं हो रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि बिजली आज समाज की आवश्यक आवश्यकता बन गई है इसलिए उपभोक्ताओं के घरों में अलग-अलग बिजली का कनेक्शन देने में कोई भी नियम बाधक नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रशासन के हस्तक्षेप से केबुल कंपनी के निवासियों को पानी मिला उसी तरह टीएसयूआईएसएल उनको बिजली भी दें।
बैठक में उपस्थित टाटा स्टील के हेड लैंड मैनेजमेंट और टीएसयूआईएसएल के महाप्रबंधक सहमत हुए कि केबुल टाऊन के सभी घरों में अलग-अलग बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। 24 घंटे के भीतर इसकी औपचारिकता पूरा कर ली जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि विद्युत आपूर्ति सिस्टम को मजबूत बनाने में जो भी खर्च आयेगा उसका वहन करने के लिए कंपनी तैयार है। इस तरह लंबे समय से लंबित पड़े हुए इस मुद्दे का समाधान आज हो गया और केबुल टाऊन के करीब एक हजार घरों में बिजली का सीधा कनेक्शन देने का रास्ता साफ हो गया।
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने इसके लिए टाटा लैंड एवं टीएसयूआईएसएल को धन्यवाद दिया और इस मामले में लचीला रूख से अपनाने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त किया कि केबुल टाऊन की एक बड़ी समस्या का समाधान आज उपायुक्त के हस्तक्षेप से हो गया।