केपीएस मानगो को सौगात देने वाले शिक्षा विद्द ए पी आर नायर को किया गया याद। शिक्षा के छेत्र में अमूल्य योगदान के लिए ए पी आर नायर अवार्ड से नवाजे गए – शमीम अहमद मदनी

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 09 सितंबर, 2022

आज आजाद मैरिज हॉल के सभागार में केरला पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्वर्गिय ए पी आर नायर की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर आजादनगर के बुद्धजीवी एवं समाजसेवियों के द्वारा ए पी आर नायर को श्रद्धांजलि दी गई।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर एसपी सिटी पुलिस अधीक्षक श्री के विजय शंकर, आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, केरला पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रूपा घोष, करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर याहिया इब्राहिम, विवेकानंद स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर मतीनुल हक अंसारी और आजाद नगर थाना के इंसिडेंट कमांडर श्रावण कुमार दास ने भी दीप जला कर पुष्प अर्पित किया। 

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने शिक्षा के छेत्र में किए गए अच्छे काम के लिए ए पी आर नायर अवार्ड पॉलीटेक्निक कॉलेज के फाउंडर संस्थापक एस शमीम अहमद मदनी को दिया गया। सभा का संचालन ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मतिनुल हक अंसारी ने दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मासूम खान, मास्टर खुरशीद अहमद खान, सुलेमान नदवी, शाहिद परवेज, अफताब आलम, हाजी फिरोज आलम, अपूर्व पाल, भास्कर, सरदार जसवंत सिंह, ताहिर हुसैन, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, एडवोकेट पार्थो बोस, हाजी अयूब अली, मोहम्मद नूर, मास्टर सिद्दिक अली, रूपा घोष मुख्य रूप से उपास्थि थे।

Leave a Comment