Connect with us

झारखंड

केन्द्र सरकार की लाभकारी योजना राशनकार्ड एवं आयुष्मान कार्ड को आम जनता तक पहुंचाने एवं जनसमस्याओं का समाधान हेतु डिमना में लगा मेगा कैंप।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आम जनता एवं जरूरमंद परिवारों को केन्द्र सरकार की लाभकारी योजना राशनकार्ड एवं आयुष्मान कार्ड को आम जनता तक पहुंचाने एवं जनसमस्याओं का समाधान हेतु लगा मेगा कैंप।

हमेशा की तरह बालिगुमा सुकना बस्ती में भाजपा नेता विजय सोय ने कैंप लगा कर आम जनता की जनसमस्याओं का समाधान हेतु प्रयास किया। जिसमें मुख्य रूप से राशनकार्ड से संबंधित सभी प्रकार के कार्य किया जाएगा जैसे… 

  1.नया राशन कार्ड बनाना 

  2.आयुष्मान कार्ड बनाना

  3. राशनकार्ड में नाम जोड़ना 

  4.ग्रीन राशन कार्ड को लाल राशन कार्ड में परिवर्तन 

  5.राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड को लिंक करना

THE NEWS FRAME

कैम्प की विशेषता में विजय सोय का कहना है की –

गंभीर बीमारी के तहत एक गरीब परिवार जब इलाज के लिए अस्पताल पहुंचता है तो उससे एक ही सवाल किया जाता है- क्या आपके पास राशन कार्ड है? क्या आपके पास आयुष्मान कार्ड है? क्योंकि गंभीर बीमारी के तहत किसी भी बड़े ऑपरेशन या इलाज के लिए बड़ी संख्या में पैसे खर्च होते हैं और एक गरीब परिवार अपने इलाज के लिए अपनी जमीन अपना गहना या कोई भी चीज जो उसके पास होती है। उसे गिरवी रखकर अपनी इलाज करवाता है। इन समस्याओं को देखते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीब परिवारों के लिए बहुत ही लाभकारी योजना आयुष्मान कार्ड को उन्होंने देश में लाया। जिससे किसी भी परिवारों को पैसों की कमी से जान गवानी ना पड़े। अपनी जमीन गहना गाड़ी गिरवी ना रखना पड़े। किसी से कर्ज लेना ना पड़े।

THE NEWS FRAME

आम जनता एवं जरूरमंद परिवारो को केन्द्र सरकार की लाभकारी योजना राशनकार्ड एवं आयुष्मान कार्ड को आम जनता तक पहुंचाने एवं जनसमस्याओं का समाधान हेतु मेघा कैंप आज रविवार को हमेशा की तरह मेरे निवास स्थान में कैंप लगा कर आम जनता की जनसमस्याओं का समाधान हेतु प्रयास किया गया। 

इस कैंप में सहयोग करने पहुंचे श्री सुरजू बास्के जी (समाजसेवी सह भाजपा बुथ अध्यक्ष), श्री नीरज गोप जी (समाजसेवी), श्री शहैंद्र शर्मा जी (ओबीसी मोर्चा महामंत्री भाजपा मानगो मंडल), श्री बिजय किशोर जी (समाजसेवी). 

नोट – राशनकार्ड से संबंधित एवं आयुष्मान से सम्बन्धित कार्य हेतु संपर्क करें – 7992336119

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *