केन्दुआ गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय केन्दुआ में सबर जनजाति को केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु विशेष कैंप का किया गया आयोजन।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 13 फरवरी, 2023 

आज केन्दुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत केन्दुआ गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय केन्दुआ में सबर जनजाति को केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया।  

आज के इस शिविर  में निम्नलिखित आवेदन प्राप्त हुए  बैंक:-05, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग:-02 पेंशन:-05, नया आधार हेतु:-10 आधार में सुधार हेतु:-02 स्वास्थ्य जांच:-79 नया आयुष्मान  कार्ड बनाने हेतु:-40 आवेदन प्राप्त किए गए। आज के इस विशेष कैंप में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक समेत स्वास्थ्य, मनरेगा, आवास, कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता, पशुपालन विभाग के कर्मी पदाधिकारी मौजूद थें।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment