केनरा बैंक में मैनेजर पोस्ट में रहते हुए पुत्र ने मार डाला अपनी 73 वर्षीय माँ को। सुनने वालों का कहना है की उस मां को शैतान पुत्र से मुक्ति मिल गयी है।

THE NEWS FRAME

Adityapur : बुधवार 11 जनवरी, 2023

केनरा बैंक में मैनेजर पोस्ट में रहते हुए पुत्र प्रीतम कुमार ने अपनी 73 वर्षीय माँ आख़िरकार मौत के मुंह में भेज ही दिया। हालाँकि सुनने वालों का कहना है की उस मां को शैतान पुत्र से मुक्ति मिल गयी है। 

बता दें की मंगलवार दोपहर में 73 वर्षीय माँ (कमला देवी) को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां आज शाम 5:00 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। 

आपको जानकर हैरानी होगी की बैंक में मैनेजर रहते हुए पुत्र प्रीतम कुमार ने अपनी  73 वर्षीय मां को बंधक बनाकर रखता था और अमानवीय व्यवहार किया करता था।  जिसकी सूचना मिलने पर पटना से उनकी पुत्री सविता प्रसाद पहुंची। पुत्री सविता प्रसाद ने जदयू नेत्री शारदा देवी के साथ मिलकर सालडीह बस्ती के समीप स्थित एक मकान से अपनी मां वृद्ध कमला देवी का रेस्क्यू किया। जानकारी के अनुसार 

बैंक मैनेजर प्रीतम कुमार अपनी मां को आदित्यपुर सालडीह बस्ती के हरि मंदिर के नजदीक एक किराए के मकान में किसी केयरटेकर के भरोसे रखता था। प्रीतम अक्सर वहां पर अपनी मां के साथ मारपीट किया करता था। केयरटेकर की बहू को यह सब बर्दास्त नहीं हुआ तो उसने कमला देवी की पुत्री सविता प्रसाद को इसकी सुचना दे दी। सूचना मिलते ही सविता ने जदयू नेत्री शारदा के सहयोग से अपनी मां को वहां से बचा कर स्थानीय थाने लेकर पहुंची। वृद्ध कमला देवी की हालत देख पुलिस ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया था।  

बता दें की वृद्ध कमला देवी की मृत्यु के बाद आज सविता प्रसाद ने अपने भाई- भौजाई, भाई के ससुराल वालों एवं केयरटेकर के खिलाफ मां को प्रताड़ित किए जाने संबंधी मामला को लेकर आदित्यपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। 

Leave a Comment