Jamshedpur : बुधवार 03 नवम्बर, 2021
केंद्र सरकार ने पेट्रोल- डीजल पर सेंट्रल एक्साइज टैक्स को ₹5 एवं ₹10 घटा कर इंधन की आसमान छूती कीमतों पर नियंत्रण कर एक एतिहासिक निर्णय लिया है। दीपावली महापर्व पर सरकार का यह फैसला देश की सवा सौ करोड़ जनता को सीधे लाभान्वित करेगा। कोरोना महामारी में लोकडाउन के कारण उद्योग, व्यापार में हुए नुकसान और बढती महंगाई से त्रस्त जनमानस के लिए यह दिवाली के लिए सबसे बड़ा उपहार है।
भाजमो विधायक प्रतिनिधि आकाश शाह (व्यवसायी मामलों) ने इस विषय पर सक्रिय रूप से कहा है कि इससे मध्यम वर्गीय परिवारों को आर्थिक चुनौति से निपटने में मदद मिलेगी। विधायक सरयू राय एवं भाजमो द्वारा लगातार बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार से पेट्रोलियम पदार्थों पर लगने वाले करों को घटाने की मांग की जा रही थी। केंद्र सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है।