केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों ने बीपीएससी में सफल होने पर आमिर हुसैन को दी बधाई।

The News Frame 

की ओर से आपको ढ़ेर सारी बधाईयां।

THE NEWS FRAME
THE NEWS FRAME

Jamshedpur : आज दिनांक 9 जून 2021 को जमशेदपुर केंद्र शांति समिति के सदस्यों का एक अति विशिष्ट प्रतिनिधि मंडल आज बीपीएससी परीक्षा में सफल हुए पूर्व डीएसपी आमेश हुसैन के पुत्र आमिर हुसैन को उनके आवास पहुंच कर सम्मानित किया।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समाजसेवी एवं केंद्रीय शांति समिति के सदस्य आसिफ महमूद ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राबिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन जावेद अख्तर खान, आजाद नगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रियाजुद्दीन खान, टाटा स्पोर्ट्स के हसन इमाम मलिक, अधिवक्ता हामिद रजा खान, अजीज हुसैन ने श्री आमिर को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

गौरतलब है कि आमिर हुसैन ने राज्य पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा में 464 वां रैंक प्राप्त कर अंचलाधिकारी के पद पर सफलता प्राप्त किया है। और आजादनगर, मानगो, जमशेदपुर का नाम रोशन किया है। जिससे पूरे शहर में खुशी का माहोल है। उनके इस उपलब्धि के उपलक्ष में करीम सिटी कॉलेज के सचिव डॉ मोहम्मद जकरिया,अफसर अहमद, वरिष्ठ पत्रकार शाकिर अजीमाबादी, डॉ निधि श्रीवास्तव, डीसी धर, डॉक्टर अब्दुल वाहिद खान ने भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

पढ़ें खास खबर– 

फ्री में मिलने वाली कोरोना वैक्सीन की बढ़ गई कीमत। जानें अब कितने में खरीदना होगा?

SBM – G के दूसरे चरण के तहत 40,700 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से होगा दो लाख से अधिक गांवों को लाभ : जल शक्ति मंत्रालय

कोरोना का टीका कब लें और कब नहीं। जानें टीकाकरण से संबंधित सवालों के जवाब।

वर्तमान दर से गेहूं की बिक्री करने पर किसानों को मिला सीधा लाभ।

भारतीय गौरव का अद्वितीय संग्रहण। अपनी विरासतों को सहेजते हुए आइये इसके दर्शन करें।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। जानें सम्बोधन के दौरान कौन-कौन से लिए अहम फैसले।

Leave a Comment