कुलुपटांगा आदित्यपुर में अवैध अतिक्रमित सरकारी जमीन को पाने के लिए आदित्यपुर नगर निगम ने करवाया सीमांकन। अतिक्रमणकारियों को भेजा नोटिस।

आदित्यपुर :  आज दिनांक 25 जून, 2021 को आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय के मौजा कुलुपटांगा में उपायुक्त सरायकेला-खरसावां की ओर से प्राप्त सरकारी जमीन की घेराबंदी हेतु अंचल अधिकारी गम्हरिया श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में सीमांकन करवाया गया।

साथ ही उक्त भूमि के चा‌रो ओर ट्रेंच खोदकर डिमार्केशन कर दिया गया। विदित हो कि उक्त भूमि कतिपय अतिक्रमणकारियों के कब्जे में सालों से अवैध अतिक्रमण कर रखा गया था और उस जमीन से बड़े पैमाने पर मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। नगर निगम की ओर से इस संबंध में अंचल अधिकारी गम्हरिया से उक्त जमीन का सीमांकन का अनुरोध किए जाने पर आज उक्त जमीन का सीमांकन करवाते हुए निगम को हस्तगत करा दिया गया। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

इस क्रम में कुलुपटांगा के एक सरकारी मध्य विद्यालय की भूमि से भी अतिक्रमण हटाते हुए आस-पास के क्षेत्र में हो रहे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की जांच भी गम्हरिया अंचल कार्यालय की टीम के द्वारा करते हुए अतिक्रमणकारियों की पहचान की गई। 

सभी पहचान किए गए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अंचल अधिकारी गम्हरिया के कार्यालय से नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी गई है और पारित आदेश की अवमानना के विरुद्ध झारखण्ड लोक भूमि अतिक्रमण (संशोधन) अधिनियम 2016 की धारा 6 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी, जिसमें अतिक्रमणकारी को अधिकतम एक वर्ष तक की सजा या 25000/ रूपए जुर्माना अथवा दोनों के साथ दंडित करने का प्रावधान है। 

पहले स्वयं अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया जाएगा, आदेश का अनुपालन नहीं होने की स्थिति में एकतरफा आदेश पारित करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आदित्यपुर नगर निगम को हस्तांतरित अन्य सभी भूमि का सीमांकन करवाते हुए हस्तगत करने का अनुरोध अंचल अधिकारी गम्हरिया से किया गया। उनके द्वारा आस्वस्त किया गया कि शीघ्र ही ऐसे सभी मामलों का निपटारा युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर किया जाएगा।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME


पढ़ें खास खबर– 

जमशेदपुर टू भुवनेश्वर- चलेंगे हमारे साथ।

अब बिना पहचानपत्र और मोबाइल नंबर के भी लगेगा कोरोना का टीका।

तीसरी लहर को आने से कैसे रोक सकते हैं? कोरोना की नई लहरें क्यों आती हैं? क्या स्कूल खुलने वाले हैं? आइये जानते हैं, इन सभी सवालों के जवाब।

कौन-सा धर्म सबसे श्रेष्ठ है?

ऐसी टेक्नोलॉजी जिसपर विश्वास न हो। बात करते रहिए और फोन हो जाएगा फूल चार्ज

Leave a Comment