कुछ दिन पहले जिस घर में किलकारी थी उसी घर में आज है मातम।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

दिल दहला देने वाली बात है की कुछ दिन पहले जिस घर में किलकारी की गूंज थी आज उसी घर में मातम का साया मंडरा गया। कुछ नादान लोगों की गलतियों के कारण एक हंसता खेलता परिवार बर्बाद हो गया। आज के दौर में लोग अपनी गरिमा को भूल चुके हैं, वह किस पद में काम कर रहे हैं उसके गरिमा तक को नहीं जानते यह सोचने की बात है।

बता दें कि कौशिक मिश्रा, पिता उत्तम मिश्रा पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक महिला का शोषण किया है। महिला ने इस मामले को लेकर साकची महिला थाने में शिकायत भी दर्ज कराई। 

जमशेदपुर मे फिर एक बार महिला के शोषण का मामला सामने आया है।

आइये जानते हैं मामला क्या है?

परसुडीह आकृति अपार्टमेंट की रहने वाली मौसमी ने यह आरोप लगाया है की उनका पहले से ही एक भरा पुरा परिवार था, जिसमें पति और उसके दो बच्चे थे। मौसमी एक NGO चलाती है, NGO के द्वारा वो लोगो की मदद भी करती है। समाजसेवा के दौरान उनकी मुलाक़ात कौसिक से हुई। NGO को लेकर धीरे धीरे उनका मिलना हुआ और मामला नजदीकियों तक पहुंच गया। लेकिन अब मामला बिगड़ गया और आरोप प्रत्यारोप के बीच कौशिक मिश्रा की मां कि तबियत अचानक खराब हो गई और आज उनकी माता जी का स्वर्गवास हो गया। 

बात की बात रह गई लेकिन गलती किया किसी ने और सजा किसी और को मिल गई। हालांकि यह जांच का विषय है। और खबरों की सच्चाई अभी बाकी है।

Leave a Comment