कीवा प्रोडक्ट्स से करें कमाई।

THE NEWS FRAME

दिनांक 14/02/2021 रविवार को बिस्टूपुर होटल ब्लुबौर्ड में कीवा इंडस्ट्रीज का सेमिनार आयोजित किया गया । इस सेमिनार में कंपनी की विस्तृत जानकारी श्री कंचन कुमार ने सेमिनार में मौजूद लोगों को दी। सेमिनार के मुख्य स्पीकर श्री सोहैल अंसारी ने कीवा इंडस्ट्रीज के बेहतरीन क्वालिटी के प्राकृतिक प्रोडक्ट्स ( होम केयर प्रोडक्ट्स, ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स, फूड प्रोडक्ट्स, हेल्थ एंड वेलनेस प्रोडक्ट्स, एग्रीकल्चर आर्गेनिक प्रोडक्ट्स , वेटनरी प्रोडक्ट्स इत्यादि ) जो ट्रेडिशनल मार्केट से कम कीमत पर आम लोगों को मिले, ये जानकारी लोगों के साथ साझा किया।  श्री सोहैल ने इस प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से लोगों को कैश बैक व रोजगार की सम्भावनाओं की चर्चा की।

इस सेमिनार का मुख्य आकर्षण कीवा इंडस्ट्रीज के सारे प्रोडक्ट्स जमशेदपुर के सुपर स्टोकीस्ट में उप्लब्ध है जो हिन्द हेल्थ केयर सेंटर के नाम से मानगो के चेपापुल स्थित है। जिसे डा0 श्री ताहिर हुसैन संचालित करते हैं ।  यहाँ से आम लोग आसानी से सामान खरीद सकते हैं।

सेमिनार का उददेश्य लोगों को शुद्ध सामान मार्केट से कम कीमत पर मिले और साथ ही साथ रोजगार भी मिले ।  जिससे स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा मिले और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में हम सब मिल कर सहयोग कर सकते हैं ।

Leave a Comment