किसी की हत्या करने के फ़िराक में थे चार अपराधी , पुलिस की सक्रियता से पकड़ाए चारो अपराधी।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 07 फरवरी, 2023 

दिनांक 06 फरवरी, 2023 बर्मामाइंस थाना अन्तर्गत लाल बाबा बाउण्ड्री के पास, गुप्त सूचना के आधार पर, बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रीत हुये, चार अपराधकर्मीयों को जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर द्वारा, गिरफ्तार किया गया है। 

अपराधियों में पहला नाम राजू प्रसाद का है जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष, पिता कृष्णा प्रसाद, वार्ड नंबर 11, भूइयाडीह नन्दनगर, कानूभटा के समीप राजन स्टोर का रहने वाला है। दूसरा राहुल कुमार यादव, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता रामराज यादव, पता जोन नंबर 1बी, साधुडेरा, विरसानगर का निवासी है। तीसरा अपराधी जे राहुल, उम्र 23 वर्ष, पिता जे गोविन्द राजू , पता ईस्ट प्लांट बस्ती, लाईन नंबर 3, बर्मामाइंस और चौथा रोहित भूइया, उम्र 21 वर्ष, पिता स्वर्गीय राज भूइँया, पता भूइँयाडीह कानूभट्टा , सिदगोड़ा का रहने वाला है। इन सभी को गिरफ्तार कर तलाशी ली गयी।  

THE NEWS FRAME

इनके पास से एक अवैध देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस और दो मोबाईल फोन बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक, इनका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है, और इससे पहले भी ये सभी  सिदगोड़ा थाना एवं विरसानगर थाना से जेल भेजे जा चूके है।

छापामारी दल में शामिल थे – पु०नि०- सह थाना प्रभारी अजय कुमार, स०अ०नि० विजय कुमार-III, स०अ०नि० संतोष कुमार चौबे, स0अ0नि0 संजय कुमार यादव, विनय पाण्डेय, सरोज कुमार मिश्रा, संजय कुमार यादव, धीरज सिंह, मुनी कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल। 

Leave a Comment