Connect with us

नेशनल

किसान कॉल सेंटर आउटबाउंड कॉल सुविधा का शुभारंभ, योजनाओं के संबंध में देशभर के किसानों से कृषि मंत्रालय से सीधे होगा संवाद.

Published

on

 

THE NEWS FRAME


नई दिल्ली, 21 फरवरी 2024: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार  द्वारा कृषि क्षेत्र व किसानों के लाभ के लिए अन्य सुविधाएं भी शीघ्र प्रारंभ होगी – माननीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा


आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने कृषि भवन में किसान कॉल सेंटर आउटबाउंड कॉल सुविधा का शुभारंभ किया। यह सुविधा कृषि भवन स्थित डीडी किसान के स्टूडियो में स्थापित की गई है।


इस सुविधा के माध्यम से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के विभिन्न प्रभागों के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य अधिकारी मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित योजनाओं पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए किसानों को आउटबाउंड कॉल कर सकेंगे। साथ ही समय-समय पर विभागीय मंत्री भी देशभर के किसानों में से किसी से भी योजनाओं के बारे में सीधा संवाद करके उनकी प्रतिक्रिया व सुझाव प्राप्त कर सकेंगे।

THE NEWS FRAME


इस कॉल सेंटर के माध्यम से किसानों से मिलने वाले फीडबैक से उनके हित में समुचित कार्य तेजी से किया जा सकेगा। योजनाओं की प्रश्नावली और लाभार्थी किसानों की सूची इस केंद्र में उपलब्ध है।


इस अवसर पर श्री मुंडा ने तमिलनाडु व झारखंड के किसानों को कॉल कर संवाद किया और कृषि अवसंरचना कोष, प्रति बूंद-अधिक फसल सहित केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को मिल रहे लाभों के संबंध में जानकारी प्राप्त की, साथ ही इन योजनाओं को लेकर अन्य किसानों को जागरूक करने का आग्रह भी किया।


श्री मुंडा ने किसानों के लिए बेहतर कार्यान्वयन और उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आवश्यक सुधार लाने के संबंध में अधिकारियों से नियमित आधार पर चयनित किसानों को कॉल करने और फीडबैक तंत्र का उपयोग करने का आग्रह किया।


इस अवसर पर सचिव (कृषि एवं किसान कल्याण) श्री मनोज अहूजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कृषि भवन में कृषि क्षेत्र व किसानों के हित में शीघ्र प्रारंभ की जा रही अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी।


यह सुविधा किसानों को योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने और अपनी प्रतिक्रिया देने में मददगार होगी।

THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *