किसान आंदोलन के 6 महीने पूरा होने पर 26 मई 2021 को AIDSO पूरे देश में काला दिवस मनाएगा।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : आज दिनांक 24 मई 2021 को AIDSO के महासचिव सौरभ घोष ने किसानों के आंदोलन को समर्थन करते हुए 26 मई को पूरे देश में काला दिवस मनाने की घोषणा की है। जिसके लिए इन्होंने आज प्रेसवार्ता में निम्नलिखित बातें कही- 

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) शुरू से ही किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। आप जानते हैं कि किसान पिछले 6 महीने से दिल्ली के बोर्डरों पर अपनी मांग मनवाने के लिए डटे हुए हैं। 

आज इस जानलेवा महामारी के दौर में भी केंद्र सरकार किसानों की मांगों को मानने को तैयार नहीं है। ये बड़े दुख की बात है कि महामारी के इस समय ने इस बात को भी उजागर किया है कि सरकार का रवैया न केवल किसानों के प्रति बल्कि देश की जनता के प्रति भी घोर गैर जिम्मेदाराना है। हम सभी छात्र किसान- मजदूरों के परिवारों से ही आते हैं। जब देश का किसान सड़कों पर है तब छात्र कैसे चुप बैठ सकता है। 

संयुक्त किसान मोर्चा ने मोदी सरकार के कुशासन के सात साल व किसान धरने को 6 महीने पूरे होने के अवसर पर आगामी 26 मई को काला दिवस मनाने का आह्वान किया है। छात्र संगठन एआईडीएसओ किसानों के इस फैसले का समर्थन करता है और छात्र समुदाय से आह्वान करता है कि 26 मई 2021 को काले दिवस के रुप में मनाएं।

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

महिलाओं की आंतरिक समस्या दूर करे सरल उत्कटासन।

बच्चों को बचायेगी तीसरी लहर से : कोरोना की नेज़ल वैक्सीन (Nasal Corona Vaccine)

सावधान! लाल आंखे कहीं ब्‍लैक फंगस तो नहीं।

Leave a Comment